Header Ads

Buxar Top News; लड़का हुआ था लड़की को लेकर फ़रार, पुलिस ने की कारवाई, कुर्क हुआ घर- द्वार ...



बक्सर टॉप न्यूज़ बक्सर: नगर थानान्तर्गत नई बाज़ार मुहल्ले के रहने वाले एक युवक द्वारा वर्ष 2016 में एक यवती को लेकर फ़रार होने के मामले में पुलिस ने युवक के घर की कुर्की-जप्ती कर ली है |
दरअसल, युवती के परिजनों ने लड़के के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी | 
जिसके आधार पर यह कारवाई की गयी |

प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016 में नई बाज़ार के रहने वाले चमेल साह का पुत्र शेरू साह एक युवती को लेकर फ़रार हो गया था | जिसके बाद युवती के परिजनों ने नगर थाना में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी | जिसके बाद से पुलिस ने लड़के के परिजनों पर लड़के को हाज़िर करवाने का दबाव भी बनाया लेकिन कोइ नतीजा नहीं निकलने की स्थिति में कुर्की जप्ती के वारंट को तामील करवाया गया | 




No comments