Header Ads

Buxar Top News: चेतन भगत बिना शर्त माफ़ी मांगने को तैयार, डुमराँव युवराज ने कहा- हर्ष व मंगल का दिन ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरुवार को डुमराँव नगर स्थित अपने निजी कार्यालय में डुमराँव राज के युवराज श्री चन्द्रविजय सिंह ने प्रेस वार्ता की ।प्रेस वार्ता का मुख्य उद्देश्य चेतन भगत द्वारा लिखित उपन्यास हाफ गर्लफ्रेंड में डुमराँव राज को अपमानित किये  जाने वाले मामले से जुडी मुक़दमे में राज परिवार और चेतन भगत की बिच समझौते का था । युवराज चन्द्रविजय सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि डुमराँव के लिए आज हर्ष एवं मंगल का दिवस है क्यों कि चेतन भगत ने अपने उपन्यास के माध्यम से जिस प्रकार डुमराँव की प्रतिष्ठा धूमिल करने की कोशिश की वो नाकाम रही । इस केस में समझौता करने के पाश्चात चेतन भगत  अपने घृणित मंसूबे में असफल रहा और हमने इस मुक़दमे के माध्यम से यह स्पष्ट सन्देश दिया कि डुमराँव ही नहीं वरन पुरे बिहार के प्रतिष्ठा एवं मान -मर्यादा के विरुद्ध जो कोई भी आचरण किसी भी माध्यम से  करेगा उसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा । गौरतलब हो कि वर्ष 2014 में उपन्यस्कार चेतन भगत ने 'हाफ गर्लफ्रेंड' नामक उपन्यास लिखा था जिसमे डुमराँव राज का जिक्र घोर अमर्यादित ढंग से किया गया था यही नहीं बल्किडुमराँव राज के सदस्यों को शराबी ,जुआरी एवं कंगाल के रूप में भी दर्शया गया था। साथ ही साथ उपन्यास के जिक्र का मुख्य बिंदु यह भी था कि बिहार के लड़कों को अंग्रेजी नहीं आती । इसका विरोध भी वर्ष 2014 में स्थानीय लोगों के द्वारा चेतन भगत का पुतला एवं उपन्यास को जला कर किया गया था । नगर के प्रबुद्ध लोगों ने भी डुमराँव राज से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की जिसके बाद डुमराँव राज ने चेतन भगत एवं प्रकाशक के खिलाफ केस दायर की।  डुमराँव राज की तरफ से दिल्ली के तिस हजारी न्यायलय में मुकदमा दायर किया गया जिसके वकील अवनीश गर्ग एवं गौरव घोष थे ।दोनों वकीलों ने सफलता पूर्वक मुकदमे की पैरवी की और इस मुकदमे को समझौता जैसे निर्णायक मोड़ पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। वहीं मुकदमा दायर करने के बाद चेतन ने अपने उपन्यास के हिंदी संस्करण में डुमराँव का नाम बदल कर सिमरांव कर दिया और अपने हालिया प्रदर्शित फिल्म हाफ गर्लफ्रेंड में भी सिमरांव का ही जिक्र किया ।  आगे श्री सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि चेतन भगत ने डुमराँव के लोगों की भावनाएं आहत करने के लिए बिना शर्त माफ़ी मांगी है । वही डुमराँव राज के महाराज कुमार शिवांग विजय सिंह  जो दिल्ली में केस के ही सिलसिले में प्रवास कर रहे हैं से फोन पर जब बात की गई तो उन्होंने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह समझौता रूपी जीत डुमराँव के लोगों की जीत है जिन्होंने हमारे प्रति अपने असीम प्रेम को दर्शया और मुकदमा दायर करने के लिए प्रेरित किया । 
वार्ता के दौरान ब्रह्मानंद पांडेय , शिव जी पाठक , अम्बरीष पाठक , मुमताज अंसारी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे




No comments