Header Ads

Buxar Top News:बड़े भाई ने चारा, छोटे ने किया शिक्षा घोटाला - सोनू दूबे |


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: केबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मंगलवार को जारी किए गए इंटर के रिजल्ट के खराब प्रदर्शन को ले लोगों में खासा गुस्सा देखने को मिल रहा है। जिले से लेकर प्रखंडो तक लोग एक साथ इतने सारे छात्र छात्राओं के परीक्षा में फेल कर जाने से अचंभित है।
       युवा छात्र शक्ति संयोजक सोनू दुबे ने बताया कि बिहार सरकार छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। कभी पूरे विश्व को शिक्षा के मामले में दिशा देने वाला बिहार आज स्वयं दिशाहीन है। KG से लेकर PG तक शिक्षा का स्तर गिर चुका है, किसी भी स्कूल या कॉलेज में शिक्षक ना तो समय से आते हैं और ना ही पढ़ाते हैं।
        छात्र नेता सोनू दुबे का कहना है कि जिस कड़ाई के साथ परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा ली जा रही है यदि उसी अनुपात में पठन-पाठन पर बल दिया जाए तो शायद ऐसी स्थिति कदाचित नहीं होगी।
आज साफ तौर पर दिख रहा है कि बिहार के शिक्षा मंत्री बहुत खुश नजर आ रहे है। लेकिन उनको मालूम नही है कि बिहार के जितने भी सफल विद्यार्थी है वे अपने बल बुतो पर। पास हुए है न कि बिहार के शिक्षा माफियो के व्यवस्था से। 
आज इंटरमिडिएट परीक्षा ने नीतिश सरकार को मात्र 30% अंक प्राप्त हुए, बिहार के विद्यार्थी नही सरकार फेल हुई है। 
क्योकी लालू किए चारा घोटाला,बेटा किया मिट्टी घोटाला और साथी किया शिक्षा घोटाला।




No comments