Header Ads

Buxar Top News: लाखों की ठगी करने वाले नटवर लाल को लोगों ने बनाया बंधक, पुलिस ने किया आजाद ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: झारखण्ड स्थित दामोदर वैली कारपोरेशन में नौकरी दिलवाने के नाम पर बक्सर में लोगों से करीब 28 लाख की ठगी करने वाले झारखण्ड के बोकारो के रहने वाले एक ठग को बक्सर में लोगों ने बंधक बना लिया परन्तु ठग एक बार फिर लोगों को बेवकूफ बना कर निकलने में कामयाब रहा |

नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल ने बताया कि बोकारो के रहने वाले संदीप सिंह पिता- केदार सिंह ने बक्सर के कई लोगों से दामोदर वैली कारपोरेशन में नौकरी लगवाने के नाम पर बक्सर के कई लोगों से करीब 28 लाख रुपए की ठगी की थी | संदीप के बारे में बताया जाता है कि दामोदर वैली कारपोरेशन में एजीएम के तौर पर कार्यरत है | नई बाज़ार, वार्ड संख्या-7 के रहने वाले जितेन्द्र राय के पुत्र तथा साले को नौकरी दिलवाने के नाम पर उसने 6 लाख रुपए लिए थे | इस बाबत जितेन्द्र राय ने नगर थाने में दिए अपने आवेदन में कहा है कि बलिहार के रहने वाले मैना सिंह नामक व्यक्ति उनके घर आया जाया करते थे तथा उन्ही के कहने पर जितेन्द्र ने संदीप को दोनों की नौकरी के लिए तीन-तीन लाख रुपए दिए थे यही नहीं ठग ने उन्हें बाजाप्ता ज्वाइनिंग लेटर भी दिया | बाद में ज्ञात हुआ कि ज्वाइनिंग लेटर फर्जी है | यह बात ठग को बताई तो उसने कहा कि ज्वाइनिंग लेटर गलत नहीं है अगर आप दो और कैंडिडेट दोगे तो आपकी नौकरी हो जायेगी | 
जितेन्द्र राय ने प्लानिंग के तहत संदीप को बक्सर बुलाया तथा अपने घर में बंधक बना लिया और अपने पैसे की मांग करने लगे | तभी ठग ने अपने पिता को फोन कर सारी बात बताई तो उसके पिता ने उल्टे अपहरण का मामला बोकारो में दर्ज कराते हुए झारखण्ड पुलिस की मदद से अपने बेटे को छुड़ा लिया | बक्सर पहुंची झारखण्ड पुलिस की टीम ने ठग को मुक्त करा दिया तथा अपने साथ लेते गयी |

वहीँ ठगी के शिकार जितेन्द्र राय ने नगर थाने में संदीप सिंह उसके पिता केदार सिंह तथा बलिहार के मैना सिंह के खिलाफ़ नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है | 




No comments