Header Ads

Buxar Top News: 01 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा अभियान, जुड़ेंगे नए मतदाता हटेंगे फर्जी नाम ...

...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने की प्रक्रिया के तहत एक जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जायेगा | जिसके तहत नव निर्वाचकों का नाम जोड़ने को प्राथमिकी दी जाएगी | एक महीने तक चलने वाले विशेष अभियान में प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने सहित महिलाओं का नाम भी जोड़ने पर बल दिया जाएगा़ अभियान के दौरान युवा वोटरों का नाम जोड़ने के लिए प्रशासन की ओर से विशेष अभियान चलाया जाएगा |

प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि पढ़ाई के दौरान अधिकत्तर युवा अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं चढ़वा पाते है़ ऐसे में ये सभी अपने मताधिकार से वंचित हो जाते है़ इस बात को ध्यान में रखते हुए 18 से 21 वर्ष के युवाओं का नाम जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा़ अभियान के तहत बीएलओ घर-घर जाकर नाम वोटर लिस्ट में शामिल करेगें | इस कार्य में यदि कोई भी बीएलओ लापरवाही करता है़ तो उस पर सख्त कारवाई की जाएगी़ | प्रभारी उप निर्वाचक पदाधिकारी पुष्कर कुमार ने बताया कि वोटर लिस्ट में लिंगानुपात की दर से महिलाओं का नाम कम दर्ज है़ एक हजार पुरुषों पर 922 महिलाओं का नाम दर्ज होना चाहिए़ जबकि जिले में महज 872 की दर से मतदाता सूची में नाम दर्ज है |  
इस बात को ध्यान में रखते हुए वोटर लिस्ट में महिलाओं का नाम शामिल करने में प्राथमिकता दी जाएगी़ बीएलओ सभी महिलाओं से संपर्क स्थापित कर नाम शामिल करने का प्रयास करेंगे | साथ ही दिव्यांगों का नाम भी जोड़ने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा़ | इस अभियान के तहत प्रवासी भारतीयों का नाम जोड़ने पर बल दिया जाएगा़ वर्तमान समय में जिले में एक भी प्रवासी भारतीयों का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है़ प्रवासी भारतीय मोबाइल एप व इंटरनेट के माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आवेदन कर सकते है़ बीएलओ आवेदन का सत्यापन कर मतदाता सूची में नाम शामिल करेंगे़ |

प्रभारी उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि इस अभियान के तहत वैसे नामों को भी हटाया जाएगा़ जिनका एक से अधिक स्थानों पर वोटर लिस्ट में नाम है़ ऐसे लोगों की पहचान करते हुए सख्त कार्रवाई की जाएगी़ ऐसे मतदाता निकाय चुनावों को प्रभावित करते है़ साथ ही मृत लोगों का नाम भी मतदाता सूची से हटाया जाएगा़ बीएलओ अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर सर्वेक्षण का कार्य करेंगें |




No comments