Buxar Top News: नवनिर्वाचित पार्षद का भांजा निकला शराब तस्कर ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शराब बंदी के बाद से अब तक न जाने कितने लोग शराब तस्करी के कारोबार में शामिल हो गए है। प्रशासन की तमाम मुस्तैदी के बाद भी तस्कर पुलिस को चकमा देने में कामयाब हो जा रहे है, लेकिन प्रशासन की गिरफ़्त से बचना इनके लिए नामुमकिन साबित हो रहा है |
शुक्रवार दोपहर वीर कुंवर सिंह सेतु स्थित उत्पाद विभाग के चेक पोस्ट से एक शराब तस्कर को पकड़ कर जेल भेज दिया गया। उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम प्रेम श्रीवास्तव, पतासोहनी पट्टी, बक्सर के पास से पांच 750ml सिग्नेचर 5 बोतले बरामद हुई है। जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक प्रेम श्रीवास्तव शराब बंदी के बाद से ही शराब तस्करी करने लगा था, और तब से अब तक बेख़ौफ़ होकर उप्र० से शराब लाकर बक्सर में बेचने का अवैध करोबार करता था।
युवक की पृष्ठभूमि पर नजर डाले तो पता चलता है कि वार्ड संख्या 20 के नवनिर्वाचित पार्षद रंजीत श्रीवास्तव उर्फ़ नन्हे लाल का भांजा है। नन्हे लाल करीब एक वर्ष पूर्व सोहनी पट्टी निवासी वकील प्रेम प्रकाश की हत्या के मामले में नामजद अभियुक्त रहे है ।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर जनता ने ऐसे प्रतिनिधि को क्यों चुना जिसका परिवार आपराधिक गतिविधियों में अव्वल है।
Post a Comment