Buxar Top News: बिहार बंद के दौरान गुरुवार को दिखा मंगलवार का नज़ारा ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: गुरूवार को बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट में हुए धांधली के खिलाफ वामपंथी छात्र युवा संगठनों के आह्वान पर बिहार बंद को लेकर नगर में एआईएसएफ, एसएफआई, आइसा, एआईवाईएफ एवं डीवाईएफआई के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने मार्च निकालकर दुकानों व संस्थानों को बंद कराया। इस दौरान नगर में साप्ताहिक बंदी मंगलवार जैसा नज़ारा दिखा |
छात्रों का जत्था नगर के रेलवे स्टेशन से निकलकर अम्बेडकर चौक, ज्योति चौक, माॅडल थाना, पीपी रोड मुनीम चौक होते हुए भगत सिंह पार्क में पहुंचकर समाप्त हुआ। इसके अलावे छात्रों ने गोलम्बर के समीप सड़क जाम किया। इस दौरान छात्रों के मांग के समर्थन में तमाम दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों को बंद रखा।
मार्च का नेतृत्व सरिता कुमारी, अंकित सिंह, धनजी कुमार, रितेश श्रीवास्तव, साधु राम, नीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इसके अलावे भगत सिंह पार्क में एक सभा का भी आयोजन किया गया। जिसे विमल कुमार, लक्ष्मी कुमारी, उमेश राणा, गौतम, लकी जायसवाल आदि ने संबोधित करते हुए कहा कि इंटर परीक्षा धांधली की उच्चस्तरीय जांच कराई जाय, स्कुटनी का ठोंग बंद कर परीक्षा की कौपियों का पुनर्मूल्यांकन कर परिणामन घोषित किया जाए समान स्कूल प्रणाली लागू की जाए । इस दौरान प्रभात कुमार, पृथ्वी, कौशल, प्रकाश, रवि, संजय, शिवप्रकाश, लालु, रमेश, दिनेश, अवधेश, लखन, अखिलेश, करण, उतम समेत अनेको छात्र शामिल रहे।
Post a Comment