Header Ads

Buxar Top News: जाम से कराहती रही जनता, अख़बार में खोए रहे पुलिसकर्मी ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: एक ओर जहाँ पूरा शहर प्रतिदिन जाम से कराहता रहता है वहीँ जाम से आम जनता को निजत दिलाने के लिए तैनात सिपाही जनता के इस दर्द से बेखबर हो कर अखबार पढने में ही सारा दिन गुजार देते हैं | सोमवार को भी ऐसा ही नज़ारा मुनीम चौक पर देखने को मिला | एक व्यक्ति ने सड़क के बीचो-बीच कार पार्क कर दी थी  जिसके चलते सड़क पर लोग एक दूसरे से उलझ रहे थे मगर अखबार पढ़ रहे बीएमपी के जवान को कोई फर्क नहीं पड़ रहा था |यहाँ तक की जब लोगों ने इस बात की शिकायत की तब भी उसने जाम को हटाने की जहमत नहीं उठाई | करीब आधे घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे |
आखिर में एक जागरूक व्यक्ति ने नगर थाने में फोन किया और वहाँ से पुलिसकर्मियों को भेज कर जाम हटाया गया | मजे की बात तो यह रही कि मुनीम चौक के पास ही रजिस्ट्री ऑफिस, एसडीएम तथा एस पी ऑफिस भी है |
मौके पर पहुंचे बक्सर टॉप न्यूज़ के संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बात कि तो दंग करने वाली सच्चाई सामने आयी | लोगों का कहना है कि इस तरह के नज़ारे आम हैं | पुलिस वालों को आम लोगों की परेशानी से कोई लेना देना नहीं होता वे बस ड्यूटी के नाम पर खानापूर्ति करते नज़र आते हैं | हाँ जब कोई अधिकारी यहाँ से गुजरते हैं तो ये लोग अपनी ड्यूटी पर तैनात हो जाते हैं |
यह किसी एक चौक की बात नही है,अमूमन हर चौक पर जाम से कराहती जनता के बीच सिपाही आराम फरमाते नजर आते हैं। मुख्य रूप से नगर थाना चौक पर एक साथ 4-4सिपाहियों की ड्यूटी होने के बावजूद बीच चौक पर ही खड़ी दर्जनों ऑटो के कारण जाम लगा रहता है पर सारे सिपाही पेड़ की छाव तले आराम फरमाते किसी भी समय देखे जा सकते हैं।

वहीं इस बाबत ट्रैफिक इंचार्ज रणंजय कुमार ने बताया कि सोमवार को रामरेखा घाट पर ज्यादा भीड़ होने के कारण वहाँ काफी संख्या में पुलिस बलों के साथ भीड़ को नियंत्रित किया जा रहा था वहीं मुनीम चौक पर बी एम पी के जवान की तैनाती थी | उन्होंने ने भी माना कि काम के दौरान अखबार पढ़ना कर्तव्य में लापरवाही है तथा यह काफी शर्मनाक बात है |





No comments