Buxar Top News; पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो थानों की पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन में बन्नी के हत्यारे को पुलिस ने किया गिरफ्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: धनसोई थानान्तर्गत बन्नी गाँव में हुई ह्त्या का आरोपी पुलिस
की पकड़ में आ गया है | करीब दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने बन्नी के
रहने वाले मो.सोनू को छौतना गाँव से गिरफ्तार कर लिया |
सर्च ऑपरेशन में धनसोई तथा राजपुर थाने की पुलिस पुलिस लगी हुई
थी | आखिरकार आरोपी मो.सोनू गाँव से ही पकड़ा गया | फिलहाल पुलिस आरोपी को लेकर घटनास्थल
से निकल चुकी है | हालांकि, घटना के कारणों का पता नहीं चल रहा है |
ज्ञात हो कि बन्नी गाँव के रहने वाले मीर मन्नान (55 वर्ष) की हत्या
बननी गाँव से पूरब तथा मधुबनी गाँव के पश्चिम स्थित बगीचा में गोली मार दी गयी |
मृतक को पास से दो गोली मारी गयी जिसके परिणामस्वरूप उनकी मृत्यु घटना स्थल पर ही
हो गयी | गोली मारने वाला व्यक्ति बाइक से
वहाँ पहुंचा था | स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक सवार व्यक्ति उनसे मिलने बागीचे
में पहुंचा था जहाँ दोनों ने तकरीबन 1 घंटे तक बात-चीत की जब वह चलने लगा तो उसने मन्नान को गोली मार दी और
बाइक पर सवार होकर आराम से चलता बना |
पुलिस इसे एक बड़ी सफलता मान
रही है |
.





Post a Comment