Buxar Top News: समाज एवं राज्य के विकास के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से युवाओं को जोड़ना जरूरी – डीएम |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शनिवार को जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र परिसर में सरकार के
सात निश्चय के तहत ‘आर्थिक हल युवाओं को बल’ विषय पर जिला प्रशासन द्वारा सेमिनार
का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों महाविद्यालयों के प्रचार्य
समेत शिक्षा विभाग, योजना एवं विकास विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
सेमिनार में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम पर विशेष प्रकाश डाला गया। जिले के वैसे विद्यार्थी जो उच्च शिक्षा एवं तकनीकि शिक्षा में अपना नामांकन लेना चाहते है।
जिनकी उम्र अधिकतम 25 वर्ष हो वे इस स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना अंतर्गत 4 लाख तक का शिक्षा ऋण प्राप्त कर सकते है। सेमिनार मे उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि डीएम रमण कुमार ने कहा कि समाज एवं राज्य के विकास के लिए अधिक से अधिक इंटरमीडिएट उर्तीण बच्चे जो उच्च शिक्षा में चयन हो उन्हे स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना से जोड़ा जाय। साथ ही कौशल विकास के लिए मैट्रिक पास वैसे सभी विद्यार्थी जिनका उम्र 15 से 25 वर्ष के बीच में हो प्रशिक्षण हेतु अपना आवेदन कर सकते है। मौके पर जिला प्रबंधक डीआरसीसी शैलेश कुमार के द्वारा योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। इस दौरान जिला योजना पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत अन्य मौजूद रहे।
Post a Comment