Buxar Top News: हादसा: जर्जर स्कूल भवन ढहा, चपेट में आये लोग ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: रामरेखा घाट के पास हुए एक हादसे में बड़ी मठिया
के द्वारा बनाए गए भवन में स्थित महंत रामलखन दास जी सरस्वती शिशु मंदिर के जर्जर भवन का एक हिस्सा ढह
जाने से एक बड़ा हादसा होते - होते बच गया | इस दुर्घटना में तीन – चार लोगों के
घायल होने की भी सूचना मिल रही है | जिसमें एक साइकिल सवार भी शामिल है | घटनास्थल
से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना करीब 3 बजे की है | अचानक हुए इस हादसे में
स्कूल भवन के नीचे खड़े कुछ लोग चपेट में आ गए जिसमें एक साइकिल सवार भी शामिल है |
इस घटना के तुरंत बाद ही इस भवन के प्रबंधन से जुड़े बड़ी मठिया के महंत के चेले - चपाटों
ने आनन - फानन में घटना स्थल से भवन के टूटे हिस्सों को हटाया गया तथा घायलों को
इलाज के लिए भेजा गया | जिन्होंने देखते ही देखते घटना स्थल से भवन का टूटा हिस्सा हटा दिया |
इस बाबत मंदिर के महंत चंद्रमा दास जी से बात करने पर उन्होंने घटना को मामूली दुर्घटना बताया तथा इस हादसे में किसी के घायल होने की बात से भी इनकार किया | वहीँ उन्होंने इस घटना का ठीकरा भी स्कूल के प्रबंधन तथा दुकानदारों पर फोड़ दिया | उनका कहना है कि दुकानदारों तथा स्कूल को भवन खाली करने को कहा गया था परन्तु उन्होंने जर्जर भवन को खाली नहीं किया कि उसकी मरम्मत कराई जा सके जिससे यह हादसा हो गया | भवन खाली करने के लिए उन्होंने कोई लिखित सूचना स्कूल प्रबंधन तथा दुकानदारों को दी है क्या? इस सवाल पर उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया |
वहीँ दूसरी तरफ दुकानदारों का कहना है कि हमें ऐसी कोई सूचना प्राप्त
नहीं हुई है तथा हम दुकान का किराया भी समय से देते हैं बावजूद इसके महंत द्वारा
जर्जर भवन का निर्माण नहीं कराया जा रहा है जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है |
बहरहाल इस घटना ने ऐसे कई सवाल खड़े किए हैं जो साबित करते हैं कि
मठिया प्रबंधन लोगों की जान का दुश्मन बना हुआ है |
Post a Comment