बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को डीएम रमण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखण्ड के वरीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान डीएम ने स्वच्छता संग्राम के तहत घर-घर शौचालय र्निमाण एवं र्निमाणित के प्रोत्साहन राशि के भुगतान के अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई। प्रखण्डवार समीक्षा के क्रम में विगत एक सप्ताह में बहुत ही कम या किसी प्रखण्ड द्वारा बिल्कुल ही भुगतान नहीं किये जाने पर खेद व्यक्त किया गया। वहीं एमआईएस में इंट्री बिल्कुल ही शुन्य रहा। डीएम ने कहा कि केसठ प्रखण्ड पुर्ण रूप से ओडीएफ हो गया है। और मानक पर भी खरे उतर रहे है परन्तु अब तक राशि नहीं उपलब्ध कराये जाने पर नाराजगी व्यक्त की गई। केसठ के साथ-साथ सभी प्रखण्डो के पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जो शौचालय का निर्माण करवाकर उपयोग कर रहे है उनका भुगतान 30 जून तक हो जाना चाहिए। बैठक में डीडीसी, डीआरडीए निदेशक के अलावे सभी प्रखण्डों के वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।
Post a Comment