Buxar Top News: विधायक की पहल, लोगों को राहत, पाण्डेय पट्टी- चक्रहंसी मार्ग का होगा कायाकल्प, सवा करोड़ की लागत से बनेगी सड़क ...
बक्सर: तकरीबन दो वर्ष से बदहाल
सड़क का दंश झेल रहे पाण्डेयपट्टी ग्राम के निवासियों को जल्द ही नई सड़क का तोहफ़ा मिलेगा
|
हमसे हुई एक विशेष बातचीत के दौरान सदर विधायक
संजय कुमार तिवारी उर्फ़ मुन्ना तिवारी ने बताया कि उक्त सड़क के लिए 600 मीटर सड़क
निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है तथा ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा जल्द ही ढलाई तथा
नाली निर्माण शुरू करा दिया जाएगा |
उन्होंने बताया कि उक्त सड़क की बदहाली को
ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर उक्त सड़क के निर्माण के लिए एक
करोड़ बीस लाख की राशि का प्राक्कलन करवा दिया जो कि विभाग को प्राप्त हो चुका है |
बरसात बाद विभाग द्वारा उक्त सड़क के निर्माण का कार्य शुरू करा दिया जाएगा |
ज्ञात हो कि जिला मुख्यालय से चकरहंसी, जरिगांवा,
दुबौली समेत दर्जनों गाँवों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग तकरीबन दो वर्षों से
बदहाली का शिकार है | सड़क निर्माण की बात सुनने के बाद ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त
है उन्होंने सदर विधायक को इसके लिए धन्यवाद भी ज्ञापित किया है |





Post a Comment