Header Ads

Buxar Top News: तीसरी सोमवारी को हर हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ बक्सर ...



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सावन के तीसरी सोमवारी के मौके पर श्रद्धालुओ का जत्था अहले सुबह से ही बाबा भोलेनाथ पर जल चढ़ाने के लिए कतारबद्ध हो अपनी बारी आने की प्रतीक्षा में घंटो खड़े रहे। श्रद्धालुओ का समूह अहले प्रातः बेला में श्री रामरेखा गंगा घाट व श्रीनाथ बाबा गंगा घाट समेत विभिन्न गंगा घाटो पर गंगा स्नान के लिए पहुंचे हुए थे। जहां बह रही उतरायणी गंगा के पवित्र जलधारा में स्नानोपरांत शुद्ध पार्थ में गंगाजल भर भोलेनाथ के दरबार में माथा टेकने के लिए बक्सर धाम से रवाना हो गए। 

बोल बम के नारे लगाते हुए श्रद्धालुगण अपने अपने सुविधानुसार शिवालयो में पहुंचकर जलाभिषेक किया। नगर के रामरेखा घाट स्थित श्रीरामेश्वर नाथ मंदिर, श्रीनाथ मंदिर, पतालेश्वर नाथ मंदिर, गौरीशंकर मंदिर समेत विभिन्न शिवालयो को श्रद्धालुओ के दर्शनार्थ पहले से सजा दिए गए है। जहां लोग पहंुच जलाभिषेक कर मोक्ष के भागी बने। महिला पुरूष, युवक युवतियों का समूह जलाभिषेक किए जाने को विभिन्न शिवालयों में उमड़े रहे। शहर से लेकर ग्रामीण अंचलो में तीसरी सोमवारी को बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओ का तांता अहले सुबह से देर शात तक जुटे रहे। बक्सर धाम से श्रद्धालुओ का जत्था ब्रहम्पुर स्थित ब्रहम्मेश्वर नाथ पर जल चढ़ाने के लिए पूरी रात पैदल चलकर अहले सुबह में जलाभिषेक कर वापस लौट गए।





No comments