Buxar Top News: मौनी बाबा के जूलूस में शामिल हाथियों ने मचाया उत्पात, महावत की ली जान, जान बचा कर भागे लोग ...
![]() |
| फाइल इमेज |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नया भोजपुर थानान्तर्गत प्रतापसागर के पास एक
पागल हाथी ने महावत की जान ले ली है | हाथी ब्रम्हपुर जल चढाने जा रहे मौनी बाबा
के जूलूस में शामिल था |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे ब्रम्हपुर स्थित
बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर में जल चढाने जा रहे मौनी बाबा के जूलूस में शामिल हाथियों
में से एक पागल हो गया तथा उसने अपने महावत को उठा कर जमीन पर पटक दिया | यह देखते
ही दूसरा हाथी भी भड़क जिससे वहाँ अफरातफ़री मच गयी | किसी तरह दूसरे महावत ने भी
भाग कर जान बचाई |
नया भोजपुर ओपी थानाध्यक्ष कुणाल सिंह ने बताया कि दोनों हाथियों को
कब्जे में ले किया गया था तथा वन विभाग के अधिकारियों को खबर दे दी गयी है |





Post a Comment