Header Ads

Buxar Top News: सड़क हादसे में एम. वी.कॉलेज के पूर्व प्राचार्य कामता चौबे समेत तीन घायल, रेफर ...




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: मंगलवार की शाम साढ़े चार बजे चौसा-मोहनियां मुख्य मार्ग पर रोइनी  भान गांव के पास कार पलटने से उसमें सवार महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य कामता चौबे, प्रो. नन्हेश्वर प्रसाद एवं चालक मो. खलील अंसारी बुरी तरह से घायल हो गये |  इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त सभी लोग वाराणसी से इलाज कराकर मोहनियां की तरफ से आ रहे थे तभी गाड़ी के सामने एक जानवर के आ जाने से कार अनियंत्रित हो गयी |
जिसके बाद चालक व अन्य लोगों समेत रोड के बगल में चाट के पानी में डूब गयी | संयोगवश  खेतों में काम कर रहे ग्रामीण किसानों ने तत्परता दिखाते हुए इन सभी को जिंदा बचाने में कामयाबी हासिल कर ली |

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाराणसी से लौटने के क्रम में गाड़ी जैसे ही रोइनी भान गांव के समीप पहुंची उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी सीधे बबूल के पेड़ से जा टकरायी |   जोरदार टक्कर के बाद गाड़ी उछल कर रोड के बगल में लगभग दस फीट नीचे सीधे पानी में जा गिरी |

वहीं खेतों में मौजूद ग्रामीण किसान राकेश चौधरी, हरिकेश चौधरी, श्यामू चौधरी ने दौड़कर गाड़ी का दरवाजा खोलते हुए इसमें से इन तीनों लोगों को बाहर निकाला |
सूचना पाकर मौके पर पहुंची राजपुर पुलिस नेे समुचित इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया जहां से चिकित्सकों ने  प्रोफेसर नन्हेश्वर प्रसाद की गंभीर स्थिति देखते हुए उनको बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया | हालांकि, पूर्व प्राचार्य तथा ड्राइवर की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है |




No comments