Header Ads

Buxar Top News: चौथी सोमवारी पर रामरेखा घाट पर उमड़ा श्रद्धालुओं की जनसैलाब, भक्तिमय हुआ वातावरण ...


रामरेखा घाट से गंगाजल लेकर शिवमंदिरों में जाते श्रद्धालु (फोटो:आलोक)



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर:  सावन महीने की चौथी सोमवारी पर बाबा भोलेनाथ पर जलाभिषेक किए जाने हेतु दूर-दराज के कांवरिओं तथा श्रद्धालुओ का समूह रविवार को बक्सर धाम पहुंचा। रविवार को कावंरियों व श्रद्धालुओं का आना-जाना लगा रहा। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। कांवरिए और श्रद्धालुओ से बक्सर पट गया था। जिधर देखिए उधर कावंरिए और श्रद्धालु ही दिखाई दे रहे थे। पड़ोसी राज्य उतरप्रदेश के अलावे पड़ोसी जिले के कैमूर व रोहतास समेत कई प्रमुख जगहो के श्रद्धालुगण पैदल समेत विभिन्न तरह के वाहनों पर सवार होकर गाजे -बाजे के साथ भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए विश्वामित्र भूमि के तपोभूमि बक्सर धाम पहुंच गए थे। लोग बक्सर के चर्चित श्रीरामरेखा गंगा घाट, श्रीनाथ गंगा घाट पर विधिवत बह रही उतरायणी गंगा में डुबकी लगाया। तथा पवित्र गंगाजल को भर भोलेनाथ की जयकारे लगाते ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर समेत निर्धारित शिवमंदिरो के लिए कूच कर गए। बच्चे, नौजवान, महिला, पुरूष समेत युवक व युवतियो का भोलेनाथ के प्रति श्रद्धा व उत्साह देखते बन रहा था। श्रद्धालुओं व कावंरिओं के लिए विभिन्न संगठनो द्वारा सहायता शिविर खोलकर सहयोग भावना से सेवा की जा रही है। बक्सर के रामरेखा घाट रोड के किनारे कावंरिए वस्त्र, जलपात्र, कांवर, रस्सी, की दुकानो पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। कांवरिए जहां कांवर को सजवाने में लगे हुए थे। वही नए कांवर लेने में भी लोगो में होड़ मची थी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तरफ से कांवरिए व श्रद्धालुओ के रक्षार्थ व सेवार्थ के लिए जगह जगह पुलिस की तैनाती कर एहतियात बरतने में लगे हुए है। बोल बम का नारा है, बाबा ही सहारा है। बाबा नगरिया दूर है जाना जरूर है के जयकारे से वातावरण पूरी तरह से भक्तिमय हो गया है। 





No comments