Header Ads

Buxar Top News : 10 सूत्री मांगों को लेकर बैंक एम्प्लाइज एसोशिएशन की देशव्यापी हड़ताल, बक्सर में रहे बैंक और एटीएम बंद ..




बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर सूबे में बैंक कर्मचारियों ने देशव्यापी हड़ताल का आयोजन किया। इस हड़ताल का असर बक्सर में भी देखने को मिला जहां भारी संख्या में कर्मचारी सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन किया और बंद को सफल बनाने की पुरजोर कोशिश की। इस दौरान शहर के बैंक और एटीएम में ताले लटके पड़े रहे जिसके कारण आम उपभोक्ताओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा। अपनी 10 सूत्री मांगों के समर्थन में कर्मचारियों ने कहा कि जनविरोधी बैंकिंग में सुधारों के अलावा बैंक शुल्कों में वृद्धि,संसदीय समिति की अनुशंसाओं को लागू करना और कर्मचारियों से संबंधित मुद्दों के समाधान सहित 10 मांगों को प्राथमिकता के तौर पर रखा गया है। उन्होंने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं होती है तो आगे भी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। मांगों के समर्थन में बंद को सफल बनाने के उद्देश्य से बैंक कर्मचारियों ने शहर के तमाम बैंकों और एटीएम के चक्कर लगाए और घूम-घूमकर निरीक्षण किया कि कहीं उनके बंद में किसी तरह की कहीं बाधा तो उत्पन्न नहीं हो रही है।

गौरतलब हो कि इस बंद के दौरान पूरे सुबह में लगभग बैंकों के 10 लाख कर्मचारी शामिल हुए। खासकर बक्सर में इस बंद से लाख उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।











No comments