Buxar Top News: 27 वें दिन भी जारी रही आवास सहायकों की हड़ताल ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ग्रामीण आवास सेवा संघ के बैनर तले चल रहे हड़ताल के 27वें दिन किला मैदान में करूणा निधान दुबे की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी | बैठक के दौरान सभी आवास कर्मियों ने कहा कि जबतक प्रशासन हमारी मांगे पूरी नहीं करेगी हड़ताल जारी रहेगा। वहीं बैठक के अंत में डीआरडीए निदेशक नसीबलाल दास के निधन पर शोक सभा का आयोजन कर उनकी आत्मा की शांति की कामना किया गया। बैठक में अजय गिरी, मुकेश भारती, राजेश साहु, शंकर प्रसाद, मनोज कुमार, राजीव रंजन, चन्दन मिश्र, पंकज सिंह, सच्चितानन्द, प्रभा शंकर मिश्र, अमित गोस्वामी, परमजीत प्रसाद, संजय चौबे अभय कुमार, राहुल राय, अभिषेक मिश्र समेत सभी कर्मी मौजूद रहे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन उमेश कुमार राणा ने किया।
Post a Comment