Header Ads

Buxar Top News: भाजपा ने ली शहीदों की शपथ , लोगों से चीनी सामान के बहिष्कार का किया आह्वान ...








बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर(समाचार संकलन:राहुल कुमार): बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कवलदह पोखरा स्थित शहीद स्मारक पार्क में भारतीय जनता पार्टी ने चाईनीज समानों का बहिष्कार करते हुए शपथ ली कि वे जीवन मे कभी चाइनीज सामानों का इस्तेमाल नहीं करेंगे |

इसके पूर्व नेताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी | बाद में नेताओं ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद भाजपा की तैयारी आर्थिक सर्जिकल स्ट्राइक के जरिए चीन को चित्त करने की है। देश में चाईनीज सामानों के खिलाफ बहिष्कार का आह्वान किया और कहा कि न चीन का सामान खरीदेंगे, न किसी चीनी सामान को बढ़ावा देंगे।

भाजपा देश के लोगों को स्वदेशी उत्पादों के लिए प्रेरित करते हुए चीन के माल का बहिष्कार करने को कही। पार्टी को उम्मीद है कि चीनी वस्तुओं से भारतीयों का मोह भंग होते ही देश में मेक इन इंडिय़ा अभियान जोर पकड़ेगा।
इस दौरान जिलाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह, नेत्री माधुरी कुँवर, प्रकाश पांडेय, युवा नेता रामजी सिंह, पिंटू सिंहानिया, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि जय तिवारी निक्कू तिवारी, ज्वाला सैनी, नवीन निश्चल चतुर्वेदी, भरत प्रधान, शुशील राय समेत कई लोग मौजूद थे |









No comments