Header Ads

Buxar Top News: बैंक दे रहे अफवाहों को हवा, अब आईसीआईसीआई बैंक ने किया छोटे नोटों को लेने से मना ...






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बाज़ार में सिक्का बंदी की अफवाह उड़ने के बाद जहाँ आम लोगों के बीच अनेक तरह की भ्रांतियाँ फैली हुई है वहीं बैंकों ने भी इन भ्रांतियों को बल देना शुरू कर दिया है | पहले कुछ दिनों बैंकों ने सिक्के लेने से इनकार किया | हालांकि, बाद में इन शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बैंकों को प्रशासन द्वारा सख्त चेतावनी दी गयी जिसके बाद से उनके द्वारा सिक्के लिए जाने लगे |
हालांकि, अभी भी पूरी तरह से बैंक प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन नहीं किया जा रहा है | जिले में कई जगहों से बैंकों के द्वारा की जा रही मनमानियों की शिकायतें अभी भी मिल रही हैं
ताज़ा मामले में मंगलवार को पी पी रोड स्थित निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक ने 10 रुपए के नोटों को लेने से इनकार कर देने की बात सामने आई |

दरअसल इस बैंक में भारतीय जीवन बीमा निगम बक्सर शाखा का खाता है जिसमें प्रतिदिन दिन भर का कलेक्शन जमा कराया जाता है | इसी दौरान मंगलवार को आईसीआईसीआई बैंक के प्रबंधक ने भारतीय जीवन बीमा निगम की बक्सर शाखा में पहुँच कर दस रुपयों के नोटों को न देने की बात कही | प्रबंधक ने कहा कि एलआईसी छोटे नोटों को बैंक में जमा नहीं करवाए क्योंकि उन्हें गिनने में मुश्किल होती है | बैंक प्रबंधक के इस रवैये से एलआईसी के प्रबन्धक अजय कुमार एवं अन्य अधिकारी सकते में आ गए क्योंकि एलआईसी में ग्राहक प्रीमियम के रुप में छोटे नोट तथा सिक्के भी जमा करते हैं | ऐसे में उनके सामने बड़ा सवाल यह है अगर बैंक इस तरह का रवैया अपनाता है तो वे अपने ग्राहकों को क्या जवाब देंगे?
इस बाबत बैंक प्रबंधक से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया |
वहीं मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि भारतीय मुद्रा को लेने से इनकार करना एक दंडनीय अपराध है तथा कोई भी व्यक्ति या वित्तीय संस्था  इस तरह की बात करता है तो उसके ख़िलाफ़ सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी |









No comments