Buxar Top News: कृषक जागरुकता में अहम भूमिका निभा रहा ‘‘आत्मा चौपाल ..
बक्सर। जिले के सुदूर ग्रामों में किसानों को जागृत करने वाली कृषि विभाग की अग्रणी संस्था ‘‘आत्मा’’ किसानों के दिलों में आकार लेने लगी है। स्थानीय ई किसान भवन, बक्सर में स्थापित कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण(आत्मा), के कार्यालय में शनिवार को पंचायत छोटका नुॅंवाव के किसान चंदन कुमार धान की खेती से सम्बंधित समस्याओं को लेकर पहुॅंचे। कार्यालय में सहायक तकनीकी प्रबंधक रामाकांत दीक्षित मौजूद थे। उन्होंने इनकी समस्याओं को गम्भीरता से लेते हुए गाॅंव के अन्य किसानों को जागृत करने के उदेश्य से आत्मा योजना के इनोवेटिव एक्टीवीटी अंतर्गत ‘‘आत्मा चौपाल’’ का आयोजन छोटका नुवाव पंचायत के अम्बेडकर भवन पर किया।
चौपाल के दौरान एटीएम दीक्षित ने बताया कि खेतों में कच्चे गोबर के प्रयोग से खेतों में दीमक का आक्रमण बढ़ जाता है। इससे निजात हेतु क्लोरोपाईरीफाॅस 2 एमल प्रति लीटर की दर से खेतों में छिड़काव करें। खेतों में धान की पतियों को कीटों द्वारा नुकसान पहुॅंचाने का लक्षण देखा गया। इसके निदान हेतु लेम्डासायलोथ्रीन (कराटे) 5 ई.सी. दो एमएल प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें। तनाछेदक पर चर्चा करते हुए बताया कि जड़ों में वर्टाको ढाई किलोग्राम प्रति एकड़ की दर से इस्तेमाल करें अथवा छिड़काव की स्थिति में लेम्डासायलोथ्रील(कराटे) दो एमएल प्रति लीटर से व्यवहार कर सकते हैं। आत्मा अंतर्गत सभी लाभों का प्रवाह कृषक हितार्थ समूह खाद्य सुरक्षा समूह के माध्यम से करने पर चर्चा की गई. मौके पर परियोजना निदेशक आत्मा देवनंदन राम, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सौरभ कुमार, चंदन कुमार सिंह सहित प्रगतिशील कृषक कुमारी निर्मम, सरस्वती देवी, गीता देवी, तारामुनी देवी, राबड़ी देवी, नितेश कुमार, राजेश सहित अन्य कृषक उपस्थित थे।
Post a Comment