Header Ads

Buxar Top News: बीच सड़क पर पलटा खाद लदा ट्रक, चालक घायल, चार घंटे तक आवागमन बाधित ..

दुर्घटना ग्रस्त ट्रक (फ़ाइल इमेज)



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: राजपुर थाना क्षेत्र के ईसापुर परसथुआ मार्ग पर खाद लदा एक ट्रक पलट गया जिससे सड़क पर भयंकर जाम लग गया |
बताया जाता है कि ईसापुर-परसथुआ मार्ग में ईसापुर बाज़ार के पास करीब सौ मीटर तक सड़क दलदल में बदल चुकी है जिससे हर रोज वाहनों का आना जाना होता रहता है | वाहनों के आवागमन से दलदल प्रतिदिन और गहराता जा रहा है |
 इसी बीच शुक्रवार की सुबह इस मार्ग से होकर गुजर रहे एक ट्रक के पलट जाने से लोगों के सामने बड़ी परेशानी खड़ी हो गयी | वहीं इस दुर्घटना में चालक घायल भी हो गया | आनन-फानन में लोगों ने चालक को परसथुआ बाजार स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया जहाँ चालक का इलाज़ कराया गया |
दूसरी तरफ ट्रक के पलटने से मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया तथा तकरीबन चार घंटे तक वाहनों की कतारें सड़क पर लगी रही | इस दौरान लोग मार्ग बदल कर जाते दिखे | बाद में मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने जाम किसी तरह ट्रक को साइड करवाया तब जा कर आवागमन सुचारु रूप से शुरु हुआ |











No comments