Header Ads

Buxar Top News: एक सप्ताह के भीतर पकड़े गए डुमराँव लूट सह गोली कांड के आरोपी, जल्द पैसा बनाने के चक्कर में अपराध की दुनिया में किया प्रवेश ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अपराधियों द्वारा दुःसाहस मंगलवार की 8 अगस्त की शाम को देखने को मिला था जब डुमराँव थाना क्षेत्र के भोजपुर-राजवाहा पथ पर शाम साढ़े चार बजे एक युवक को गोली मार बाइक लूट ली गयी | घटना का शिकार युवक नावानगर थाना क्षेत्र के स्व. गौरी शंकर पासवान का पुत्र  विश्वामित्र पासवान बताया था |
 घायल युवक ने अपने फर्द बयान में बताया था कि वह वह छोटकी बसौली स्थित अपने मामा गांव में रहकर नौकरी करता था | मंगलवार को वह अपने गाँव आया था जहाँ से अकेले ही मामा गांव लौट रहा था | तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसकी बाइक को ओवरटेक करके उसके पैर में गोली मार दी और जैसे ही वह गिरा उसकी बाइक व मोबाइल एवं चार हज़ार रुपए लूट लिए | हालांकि, पैर में गोली लगने के कारण युवक बच गया |
बाद में उधर से गुज़र रहे लोगों ने उक्त युवक को देखा तथा उसके परिजनों को घटना की सूचना देते हुए उक्त युवक को डुमरांव  अनुमंडल अस्पताल जहाँ उसका प्राथमिक उपचार कर के उसे बक्सर भेज दिया गया |
|
मामले में आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार के निर्देश पर डुमराँव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें डुमराँव थानाध्यक्ष, कोरान सराय थानाध्यक्ष, सिकरौल थानाध्यक्ष, सिमरी थानाध्यक्ष तथा विशेष सूचना इकाई के सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार शामिल थे | इस टीम ने सात दिनों के भीतर ही मामले का उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को लूटी गई बाइक तथा एक अन्य बाइक जो कि वारदात में प्रयोग की गई थी को बरामद किया गया |
प्रेस वार्ता के दौरान आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि कोरान सराय के रहने वाले अखिलानंद तिवारी का पुत्र अमन तिवारी तथा रामप्रवेश सिंह का पुत्र कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया है | दोनों की उम्र करीब 20 वर्ष है तथा दोनों ने स्वीकार किया है कि वे जल्द पैसा बनाने के चक्कर में अपराध की दुनियाँ में प्रवेश कर गए | उन्होंने बताया कि कांड में शामिल एक अन्य मुख्य अपराधी के अलावे पाँच लोगों की तलाश की जा रही है |











No comments