Header Ads

Buxar Top News: जिले भर में शान से लहराया तिरंगा ..








बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पूरे जिले में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कई कार्यक्रम के आयोजन किए गए, रेडक्रॉस भवन में सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी ने झंडातोलन किया | इस दौरान सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम, अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ.शशांक शेखर, सचिव डॉ. श्रवण कुमार तिवारी, कोषाध्यक्ष सुरेश अग्रवाल, सत्यदेव प्रसाद, डॉ. दिलशाद आलम, बंटी शाही, सुरेश संगम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन समेत कई लोग शामिल रहे |
शिक्षण संस्थानों में भी राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया हालांकि, बक्सर जिलाधिकारी की दुःखद मौत के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों को स्थगित कर दिया गया था | पांडेय पट्टी स्थित लोयोला स्कूल में निदेशक चंद्रकांत निराला ने किया |  इस दौरान प्राचार्या समीक्षा तिवारी, शिक्षक पवन कुमार, शुभम जायसवाल,  अंकित, राजकुमार द्विवेदी, पूजा कुमारी, रूपा सहाय, ब्यूटी कुमारी, शुभांजलि कुमारी, सुजाता, अंशु कुमारी समेत सभी बच्चे तथा प्रबंधन से जुड़े सभी कर्मी मौजूद रहे   |
आई प्ले आई लर्न स्कूल राजपुर में प्राचार्य योगेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया | इस दौरान सभी शिक्षक गण एवं प्रबंधन से जुड़े कर्मी तथा बच्चे उपस्थित थे |
नगर के राज कोचिंग सेंटर में निदेशक राजेश चौबे ने ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी | इस दौरान सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे |
दूसरी तरफ उज्जवल महिला विकास केंद्र बक्सर के रामरेखा घाट  रोड स्थित मुख्यमंत्री जी के सात निश्चययों में अधीन स्थापित
कुशल युवा कार्यक्रम प्रशिक्षण केंद्र में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया ।
              कार्यक्रम में सर्वप्रथम नगर परिषद की पूर्व चेयरमैन श्रीमती मीना सिंह द्वारा झंडोतोलन किया गया ।
       इसके उपरांत आयोजित सेमिनार जिसमे बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती मीना सिंह , उदघाटनकर्ता गौतम कुमार अनुमंडलाधिकारी बक्सर ,विशिष्ट अतिथि गणेश उपाध्याय , कार्यक्रम की  अध्यक्षता डॉ राजीव यादव तथा संचालन सचिव रामाशंकर सिंह कुशवाहा उज्जवल महिला विकास केंद्र बक्सर ने की ।
       कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने संस्था की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संस्था इस तरह का प्रशिक्षण केंद्र चलाकर जिले में मील का पत्थर स्थापित करने का कार्य कर रही है ।
                 तथा इस प्रशिक्षण से निश्चित रूप से जिले के युवाओं के कौशल स्तर में सुधार दिखाई दे रहा है ।
          कार्यक्रम में अंततः अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया ।
               कार्यक्रम में उपस्थित अन्य गणमान्यों में भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश सिन्हा , पूर्व पार्षद रमेश गुप्ता , पूर्व पार्षद लक्षमण प्रसाद ,पत्रकार डॉ.शशांक शेखर जी , अखिलेश ओझा , श्रीमती राधिका देवी , समरजीत कुमार , प्रतिभा कुमारी , दयानिधि सिंह , अनुराग श्रीवास्तव , शहबाज अख्तर , इत्यादि उपस्थित रहे ।












No comments