Header Ads

Buxar Top News: गांवों में पानी आने से बढ़े सर्पदंश के मामले, साँप के काटने से युवती की मौत ..





बक्सर टॉप न्यूज़: (बक्सर) बुधवार की रात  कृष्णाब्रम्ह थाना क्षेत्र के अरक गांव में साँप काटने से एक किशोरी की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगरु साह की पुत्री दवली कुमारी (15 वर्ष) गोइठा निकालने घर में गई थी। इसी दौरान सांप ने डंस लिया। साँप के काटे जाने के बाद वह चिल्लाने लगी जिसके बाद परिजन पहुंचे तो उसे बेहोश पाया। घर आनन-फानन में युवती को अस्पताल ले जाया गया  जहां चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया। बाद में परिजन उसे सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला के अमवा के सती माई मंदिर ले गये। हालांकि, फिर भी उसे बचाया नहीं जा सका |
बताते चले कि बाढ़ जैसी स्थिति के बाद सर्प दंश की घटनाओं में इजाफा हो रहा है | चिकित्सकों की माने तो इस तरह के मामलों में प्राथमिक उपचार महत्वपूर्ण होता है | अगर साँप के काटते ही उस स्थान पर जहाँ साँप ने काटा है वहाँ चीरा लगाकर काला हुआ रक्त निकालते हुए उस स्थान के कुछ ही ऊपर मजबूती से बाँध कर चिकित्सा केंद्र में पीड़ित को ले जाना चाहिए |
ज़्यादातर मामलों में लोग झाड़ -फूँक के चक्कर में भी अपनी जान गंवा देते हैं |









No comments