Header Ads

Buxar Top News: ट्रेन में मिला अपनों से बिछड़ा बच्चा, बक्सर के युवकों की समझदारी से गलत हाथों में जाने से बचा ...







बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: शुक्रवार की शाम तकरीबन पाँच बजे अप सियालदह-वाराणसी एक्सप्रेस में एक 8 वर्षीय बच्चा मिला जो संभवतः अपने परिजनों से बिछड़ कर गलत ट्रेन में बैठ गया | बच्चे को अकेला देख आरा से बक्सर आ रहे बक्सर नगर के रहने वाले युवकों अखिलेश ओझा एवं चंदन उपाध्याय ने उससे पूछताछ की तो उसने बांग्ला भाषा में बातचीत की जिसको समझ पाना मुश्किल था लेकिन, इतना ज्ञात हुआ कि वह सियालदह से ट्रेन में सवार हो गया था |
दोनों युवकों ने समझदारी दिखाते हुए बच्चे को बक्सर जीआरपी थाने के सुपुर्द कर दिया |
इस बाबत थानाध्यक्ष अली अकबर खान ने बताया कि बच्चे से पूछताछ करने पर वह अपना पता पश्चिम बंगाल बता रहा है जिसके आधार पर उक्त थाने में फ़ोन कर मामले की जानकारी दी तथा बच्चे के अभिभावकों का पता लगाने का अनुरोध किया | उन्होंने बताया कि बच्चे को उसके अभिभावकों सेे मिलने का पूरा प्रयास किया जा रहा है |








No comments