Header Ads

Buxar Top News: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या होगी शहीदों के नाम, दिवंगत जिलाधिकारी की यादों के साथ होगी विचार गोष्ठी ...





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बक्सर नगर के चीनी मिल स्थित मुहहले में माँ तालीमी मरकज यतीमखाने में साबित खिदमत फॉउंडेशन के बैनर तले एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा |इस बाबत संस्था के संयोजक सदस्य एवं समाजसेवी साबित रोहतासवी ने बताया कि कार्यक्रम में अमर शहीदों को नमन किया जाएगा वहीं दूसरी ओर बक्सर के दिवंगत जिलाधिकारी मुकेश कुमार पांडेय की याद में कुछ पल मुकेश के साथ नामक एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा | जिसमें दिवंगत अधिकारी के साथ बिताए पलों के माध्यम से उनको श्रद्धांजलि दी जाएगी |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में न्यायाधीश उदय प्रताप सिंह शामिल होंगे वहीं प्रभारी जिलाधिकारी मोबिन अली अंसारी समेत तमाम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे | कार्यक्रम संध्या पाँच बजे से साढ़े आठ बजे तक चलता रहेगा |









No comments