Buxar Top News: आचार्य शिवपूजन सहाय की स्मृति में दो दिवसीय व्याख्यानमाला सह फ़िल्म फेस्टिवल के दौरान आयोजित होंगे कई कार्यक्रम, जुटेंगे कई बौद्धिक दिग्गज ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आज से दो दिनों तक(12-13 अगस्त 2017 को) बक्सर में दो दिवसीय आचार्य शिवपूजन सहाय स्मृति व्याख्यानमाला सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें इस बार चर्चित समाज विज्ञानी, विचारक, एक्टिविस्ट और लेखक डॉ. व्रज कुमार पांडेय को इस सम्मान से नवाजा जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हैं, देशबंधु समूह के प्रधान संपादक ललित सुरजन।अन्य विशिष्ट अतिथियों में खगेंद्र ठाकुर, नागेंद्र नाथ ओझा, आलोक धन्वा, राजेन्द्र राजन, केदार नाथ पांडेय, फणीश सिंह, गोपाल राय आदि हैं। इस अवसर पर अभिनंदन ग्रंथ और स्मारिका के लोकार्पण के साथ साथ विकास कुमार राय के निर्देशन में बनी उनके उपर डॉक्यूमेंटरी भी दिखाई जाएगी। व्याख्यानमाला के अंतर्गत "विचार की संस्कृति: समकालीन परिदृश्य" पर चर्चा होगी। कार्यक्रम के विशेष आकर्षणाें में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त डॉक्युमेंटरी फिल्म 'द लॉस्ट बहुरूपिया' समेत कुछ शॉर्ट फिल्में और बलिया संकल्प की टीम द्वारा मोहन राकेश के चर्चित नाटक 'आषाढ़ का एक दिन' का मंचन है। कार्यक्रम का विस्तृत विवरण और कार्यक्रम स्थल नीचे उल्लिखित है-
आचार्य शिवपूजन सहाय स्मृति व्याख्यान माला
सह-सम्मान समारोह एवं शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल
(12-13 अगस्त 2017, वृन्दावन वाटीका, नगर भवन के सामने, बक्सर)
कार्यक्रम विवरण
पहला दिन: 12 अगस्त, 2017, दिन- शनिवार
उद्घाटन सत्र (01 बजे से)
फोटो प्रदर्शनी: प्रत्यूष प्रियदर्शी (ओशो)
जनगीतः संकल्प टीम, बलिया
उद्घाटन सह विषय प्रवर्तन: ललित सुरजन
सम्मान सत्र (02 बजे से)
महत्वः व्रज कुमार पाण्डेय: अभिनंदन ग्रंथ एवं स्मारिका लोकार्पण
डॉक्युमेटरी प्रदर्शन: ब्रज कुमार पांडेय: अनथक योद्धा
(निर्देशक: विकास कुमार राय)
विशेष: विवेक सिन्हा स्मृति पुरस्कार-1
(प्रमोद कुमार सिंह, पत्रकार)
विमर्श सत्र (03 बजे से)
विषय: विचार की संस्कृति: समकालीन परिदृश्य
अध्यक्षताः खगेन्द्र ठाकुर, केदारनाथ पांडेय, फणीश सिंह
मुख्य अतिथिः राजेन्द्र राजन
मुख्य वक्ताः आलोक धन्वा
विशिष्ट वक्ताः अरुण कुमार, रवीद्रनाथ राय, प्रमोद कुमार सिंह
काव्य-पाठ: प्रमुख कवि- आलोक धन्वा
रंग सत्र (05 बजे से)
नाट्य प्रस्तुति: मोहन राकेश के बहुचर्चित नाटक आषाढ़ का
एक दिन का आशीष त्रिवेदी के निर्देशन में
संकल्प, बलिया के टीम की प्रस्तुति
दूसरा दिन: 13 अगस्त, 2017, दिन- रविवार
पैदल मार्च: लोकतंत्र और मनुष्यता के पक्ष में (10 बजे से)
संवाद सत्र (11 बजे से)
अध्यक्षता: नागेंद्र नाथ ओझा
आमंत्रित वक्ता: ललित सुरजन, अनुपम ओझा,
अरूण कुमार, राघवेंद्र दुबे
फिल्म सत्र (01 बजे से)
शॉर्ट फिल्म प्रदर्शन: उद्घाटन: गोपाल राय
(राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता ‘द लॉस्ट बहुरुपिया’ व अन्य फिल्में )
प्रदर्शित फिल्मों पर बातचीत
निवेदक:
जनमित्र, प्रलेसं, ऐप्सो, जागृति, एआईएसएफ, बीपीटीए, प्रतिश्रुति
Post a Comment