Header Ads

Buxar Top News: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए आज चलाया जाएगा विशेष अभियान ..



1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियाँन के तहत आज जिले के सभी 1265 मतदान केंद्रों पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हटाने तथा सूची में सुधार करने संबंधी कार्य किए जाएंगे


- दोहरी प्रविष्टि पाए जाने पर दर्ज होगी प्राथमिकी.

- मतदाताओं का होगा भौतिक सत्यापन.


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत 1 सितंबर से लेकर 31 अक्टूबर तक चलाए जा रहे अभियान के तहत आज जिले के सभी 1265 मतदान केंद्रों पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने हटाने तथा सूची में सुधार करने संबंधी कार्य किए जाएंगे.

इसको लेकर सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेबल ऑफिसर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेवल एजेंटों के सहयोग से मतदाता सूची में नए नामों की प्रविष्टि तथा सुधार संबंधित कार्य करेंगे. विशेष अभियान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलाया जाएगा.

इस बाबत जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि चुनाव आयोग के अनुसार यह अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत आगामी 1 जनवरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर रहे नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में प्रविष्ट करने का कार्य किया जाएगा. साथ ही साथ दिव्यांगों, थर्ड जेंडर तथा 99 वर्ष से अधिक की आयु के लोगो का भौतिक सत्यापन करते हुए मतदाता सूची को त्रुटि रहित बनाया जाएगा.

दोहरी प्रविष्टि पर किया जाएगा एफआईआर:

उप जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष राय ने बताया कि ऐसी सूचना मिल रही है कि कुछ लोगों ने दो स्थानों के मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया है. ऐसे मामले सामने आने पर संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व की धारा 31 के अनुसार दंडनीय कार्रवाई करते हुए उसके विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि जिन लोगों की भी दोहरी प्रविष्टि हो गई हो वह प्रपत्र 7 के द्वारा अपना नाम कटवा लें अन्यथा प्रशासन उनके विरुद्ध कार्रवाई करने को बाध्य होगा.

बैठक कर बीएलओ को दिए गए आवश्यक निर्देश:

विशेष पुनरीक्षण अभियान के लिए उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विभिन्न प्रखंडों के बीएलओ के साथ बैठक कर उन्हें परीक्षण के दौरान किए जाने वाले कार्य की विधिवत जानकारी दी गई.




















No comments