Buxar Top News: सेंट्रल तथा महिला जेल में छापेमारी, खंगाला जा रहा है एक-एक वार्ड ..
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आगामी पर्व पर्व त्योहारों को देखते की गयी है. जिसमें पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.
- आगामी पर्व त्योहारों को लेकर छापेमारी की कही जा रही है बात
- छापेमारी को लेकर कैदियों के बीच मचा हड़कंप.
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: आगामी पर्व-त्योहारों को देखते हुए जिलाधिकारी राघवेंद्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के नेतृत्व में केंद्रीय कारा में सघन जाँच अभियान चलाया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि यह छापेमारी आगामी पर्व पर्व त्योहारों को देखते हुए कारा महानिदेशक के निर्देशानुसार की गयी है. जिसमें पूरे बिहार के विभिन्न जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. आज के इस अभियान के दौरान केंद्रीय कारा के एक-एक वार्ड की सघन तलाशी ली जा रही है. दूसरी तरफ महिला कारा में भी सदर अनुमंडलाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी की गयी है. अचानक हुई इस कारवाई से कैदियों के बीच में भी हड़कंप मचा हुआ है. समाचार लिखे जाने तक छापेमारी जारी है.
Post a Comment