Header Ads

Buxar Top News: निजी बैंकों तथा विवादों का गहराता जा रहा नाता, एक बैंक से गायब हुआ एटीएम दूसरे से लाखों रुपए, पीड़ित ने कराया मामला दर्ज ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के पीपरपांती रोड स्थित दो निजी बैंकों की कार्य प्रणाली पर कई सवालिया निशान लग रहे हैं | दोनों बैंकों की सेवाएं लेने वाले ग्राहकों से लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं | ग्राहकों के द्वारा भी बैंकों पर सेवा में मनमाना रवैया अपनाने तथा संदेहास्पद परिस्तिथियों के द्वारा खाते से पैसों के गायब होने की बात कही जा रही है |
ताज़ा मामले में नगर थाने में शनिवार को दर्ज हुए एक मामले में एक्सिस बैंक तथा आई सी आई सी आई बैंक की सेवाओं का इस्तेमाल करने के दौरान एक लाख छियानबे हज़ार रुपये खाते से गायब होने की बात कही जा रही है |
इस बाबत गोलंबर निवासी पीड़ित परमानंद यादव ने अपने आवेदन में बताया है कि उसका खाता आई सी आई बैंक में है | शुक्रवार को उसका पुत्र एक्सिस बैंक के एटीएम से पैसे निकालने के लिए उक्त खाते का एटीएम लेकर गया था तभी किसी अनजान व्यक्ति द्वारा सहयोग के नाम पर एटीएम बदल लिया गया साथ ही उसके बेटे के घर पहुंचने से पूर्व ही उसके मोबाइल नंबर पर एक लाख छियानबे हज़ार रुपये की निकासी का मैसेज आया | उनका कहना है कि मामले को लेकर जब वे आई सी आई सी आई बैंक में पहुँचे तो वहाँ के कर्मियों तथा अधिकारियों का रवैया असहयोग पूर्ण था | उन्होंने मामले में बैंक के प्रबंधक तथा कर्मियों पर पैसे के गबन का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है |
यहाँ बताते चलें कि तकरीबन पन्द्रह दिनों पूर्व ऐसा ही आरोप एक्सिस बैंक के कर्मियों पर भी लगा था | साथ ही एक्सिस बैंक  एटीएम से ही कार्ड बदलने के कई मामले भी नगर थाने में दर्ज हैं |
बहरहाल, अब महत्वपूर्ण होगा कि दोनों बैंको के विरुद्ध लगातार मिल रही शिकायतों को देखते हुए प्रशासन का क्या रवैया होगा? क्या ग्राहकों के साथ हुई ठगी के असली गुनहगार का पर्दाफाश हो पायेगा?

No comments