Header Ads

Buxar Top News: विचार की राजनीति को खत्म करने में लगी हुई है सता व शक्ति -ललित |






शिवपूजन सहाय व्याख्यानमाला सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर के स्टेशन रोड स्थित वृन्दावन वाटिका में दो दिवसीय आचार्य शिवपूजन सहाय व्याख्यानमाला सह डा. ब्रज कुमार पाण्डेय को शिवपूजन सहाय समारोह का आयोजन प्रलेस, एप्सो, जागृति, जनमित्र सर्व कलयाण ट्रस्ट, एआईएसएफ, बीपीटीए, प्रतिश्रुति के संयुक्त तत्वाधान में किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन अतिथियों द्वारा चित्रों का फोटोग्राफी करके किया गया। जिसके बाद व्याख्यानमाला का उद्घाटन किया गया एवं कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद डा. ब्रजकुमार पाण्डेय, अक्षर पर्व के सम्पादक ललित सुरजन, डा. खगेन्द्र ठाकुर, केदारनाथ पाण्डेय, फणीश सिंह, प्रलेश के राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र राजन को शिवपूजन सहाय सम्मान प्रदान किया गया। वहीं कार्यक्रम के दौरान पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह को दिवंगत पत्रकार विवेक सिन्हा स्मृति पुरस्कार से सम्मानित किया गया।ं जिसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत बलिया की सांस्कृतिक टीम संकल्प के कलाकारों द्वारा जनवादी गीत से किया गया। तत्पश्चात आयोजित संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन कवि संपादक ललित सुरजन ने करते हुए कहा कि विचार की संस्कृति कभी खत्म होनेवाली नहीं है, भले ही इसे दूषित करने पर सता और शक्ति लगी हुई है। डा. खगेन्द्र ठाकुर, पूर्व सांसद नागेन्द्र नाथ ओझा, केदारनाथ पाण्डेय, फणीश सिंह, राजेन्द्र राजन, प्रो. रविन्द्रनाथ ठाकुर, प्रो. कमला सिंह, श्रीराम तिवारी, राम मुरारी, कुमार नयन आदि कई वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर डा. ब्रजकुमार पाण्डेय के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर एक स्मारिका तथा अभिनन्दन ग्रन्थ भी प्रसारित किया गया। जिसका सम्पादन डा. दीपक कुमार राय एवं राम मुरारी ने किया है। कार्यक्रम में भाकपा के जिला सचिव ज्योतिश्वर प्रसाद सिंह, सल्लाहुद्दीन अंसारी, अनिरूद्ध पाण्डेय, कामेश्वर पाण्डेय, अल्योशा प्रकाश, विकास, नरेन्द्र कुमार शर्मा, वनदना राय, नूतन, प्रीतम, विहान, मुकुल, विमल कुमार, सरिता समेत अनेको बुद्धिजीवी उपस्थित रहे।









No comments