Buxar Top News: शिक्षा में सुधार की मांगों को लेकर ए आई एस एफ़ ने निकाला मार्च, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: ए आई एस एफ़ जिला परिषद बक्सर ने जिला राजस्तरीय कार्यकम के तहत बक्सर जिलाधिकारी के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया ।
जिसकी अध्यक्षता जिला सह बिहार सचिव मंडल सदस्य साथी सरिता कुमारी ने की ।संग़ठन के कार्यकर्ताओं ने चरित्रवन स्थित कार्यालय से मार्च करते हुए समाहरणालय पहुँचकर गगनचुम्बी नारों के साथ प्रदर्शन किया । साथ ही एक सभा भी की गई । जिसका नेतृत्व साथी पृथ्वी कुमार तथा संचालन संतोष पाण्डेय ने किया । वक्ताओं ने कहा की जब तक सरकार एक सामान शिक्षा प्रणाली , छात्र संघ का चुनाव , कॉलेज मे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्रों तथा छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा बहाल नहीं करती है, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा |
कार्यक्रम के अंत में जिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया । प्रदर्शन में उपस्थित लोगो मे जिला सचिव विमल कुमार , कन्हैया चौहान , क्षितिज केशरी , दुर्गेश कुमार , दीपक मिश्रा, प्रकाश वर्मा, अखिल कुमार , केदार सिंह जयोतिशर प्रसाद, सलाहुदिन आंसारी, सहदेव आजाद, नरेन्द्र मोहन सिंह, राज वर्मा, अमित कुमार, डॉ ईश्वर प्रसाद, रंजीत कुमार तथा अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे ।
Post a Comment