Header Ads

Buxar Top News:लाखों की शराब पर चला प्रशासन का बुलडोजर ...






बक्सर: शराब बंदी के बाद सरकार पूरी तरह से प्रदेश को शराब मुक्त करना चाह रही है जिसको लेकर सभी जिलाधिकारियों के निर्देशन में शराब को नष्ट किया जा रहा है | इसी दौरान बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर सदर अनुमंडलाधिकारी गौतम कुमार, पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव तथा उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार के देख रेख में बुधवार को 470.76 लीटर शराब को नष्ट किया गया | नष्ट शराब की कीमत तकरीबन एक लाख सत्तर हज़ार रुपए आंकी जा रही है |
इस दौरान उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार 31 जुलाई तक शराब कंपनियों को उनका माल ले जाने की छूट दी गयी थी जिसके तहत विभिन्न कंपनियों द्वारा अपनी 8825 पेटी शराब को वापस मंगवा लिया गया | वहीं 1850 पेटी शराब अभी भी बची हुई है जिन्हें नष्ट कर दिया जाएगा |








No comments