Buxar Top News: विश्व शांति को लेकर निकाला गया शांति मार्च, कहा – बंद हो शस्त्रों की होड़ ...
शांति मार्च निकालते लोग |
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: अखिल भारतीय
शांति एवं एकजुटता संगठन तथा प्रगतिशील लेखक संघ के संयुक्त तत्वाधान में 6 अगस्त एवं 9 अगस्त 1945 को अमेरिका द्वारा जापान
के हिरोशिमा तथा नागासाकी जैसे शहरो पर किए गए परमाणु हमले के विरोध में तथा आज भी
पुरी दुनिया में युद्ध जैसे हालाप पैदा किए जाने के विरूद्ध एक शांति मार्च निकाला
गया। जो किला मैदान से निकलकर शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पुनः किला मैदान
पहुंचकर एक सभा में तब्दील हो गया।
सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा कि
मनुष्यता के इतिहास के उस काले दिन को स्मरण किया जिसमें स्मरण मात्र से शरीर में
झुरझुरी पैदा हो जाती है। ज्ञात हो कि उस हमले में एक लाख 20 हजार लोग मारे गए
थे तथा इसकी तिगुनी चैगुनी संख्या में लोग घायल हुए, बेघर हुएइतना ही नहीं उसके बाद के
वर्षो में भी लोग वहां विकलांगता,
अंधता जैसे बिमारियों से ग्रस्त होते
रहे। ऐप्सो के राष्ट्रीय सचिव दीपक राय ने कहा कि शांतिपुर्ण एवं न्यायसंगत दुनिया
ही आज की जरूरत है। कुमार नयन ने कहा कि बंदूक नहीं कलम चाहिए, बिमल कुमार ने कहा
कि शस्त्रों की होड़ बंद होनी चाहिए। उक्त मार्च में राजेश शर्मा, सरिता, उमेश कुमार, धीरेन्द्र चौधरी, अंकित, दीपेन्द्र, अशोक उपाध्याय, संतोष पाण्डेय, पंकज कुमार, चन्द्रबली, संजीव अग्रवाल, टी.के. पाल, रवि रंजन समेत
सैकड़ो आमजन शामिल रहे।
Post a Comment