Buxar Top News: भाजपा नेता समेत चार ने किया युवती से सामूहिक दुष्कर्म, गोली मार कर झाड़ियों में फेंका, पीएमसीएच रेफ़र, दो गिरफ़्तार ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: जिले के तिलक राय ओपी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में हुए एक बेहद ही संगीन अपराध का खुलासा हुआ है जिसमें शुक्रवार की रात गन प्वाइंट पर एक छात्रा के साथ गैंगरेप किया गया तथा विरोध करने पर छात्रा को गोली मार मरा हुआ समझ कर छात्रा को छोड़कर बलात्कारी फरार हो गये |बलात्कारियों के डर से रात भर छात्रा झाड़ियों में छुपी रही तथा शनिवार की सुबह मल्लाहों को अपनी आपबीती सुनायी जिन्होंने उसे उत्तर प्रदेश के बालियां के अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ से उसका इलाज़ करने के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया |
इस बाबत आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि युवती बक्सर जिले के डुमरांव थाना क्षेत्र के अटांव गांव की रहने वाली है | जब यूपी पुलिस ने इसकी सूचना बक्सर पुलिस को दी तो पुलिसकर्मियों की टीम को छात्रा का बयान दर्ज करने के लिए बलिया भेजा | युवती के फर्द बयान के आधार पर पुलिस द्वारा दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए दो लोगों को हिरासत में लिया गया है |
बताया जा रहा है कि उक्त युवती का अपने गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम संबंध था | जिसे लेकर आये दिन घर में कलह होता था | शुक्रवार को उसका फूफा (भाजपा नेता) संजय पासवान यह कहकर अटांव से उसे ले आया कि उसके प्रेमी का एक्सिडेंट हो गया है | इसके बाद युवती को एक हाते में ले गया जहां चार की संख्या में मौजूद युवकों ने शराब के नशे में बंदूक दिखा कर युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया |
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि जब उसका फूफा उसे एक हाते में ले गया तो वहाँ मौजूद तीन लोग बैठ कर शराब आई रहे थे जिनके साथ मिलकर उसके फूफ़ा ने भी उसकी अस्मत लूट ली तथा उन लोगों ने उसे गोली मार दी और मरा हुआ समझ कर उसे वहीं छोड़ कर भाग गए | हालांकि, गोली उसके हाथ में लगी थी जिसके कारण वह बच गयी | रात भर वह झाड़ियों में छिपी रही तथा सुबह वहाँ से निकल कर मल्लाहों को अपनी व्यथा बताई | तब उन्होंने उसे बालियां के अस्पताल में भर्ती कराया |
आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि गिरफ़्तार दोनों व्यक्तियों से पूछ ताछ की जा रही है | कल तक मामले का खुलासा हो जाएगा |
इतना संगीन जुर्म
ReplyDeleteइतना संगीन जुर्म
ReplyDelete