Header Ads

Buxar Top News: संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का हुआ आयोजन, प्रधानमंत्री के साथ सांसद ने लिया महत्वकांक्षी योजनाओं को पूरा कर नया भारत बनाने का संकल्प ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री के आह्वान पर अगस्त महीने में संकल्प से सिद्धि  कार्यक्रम का आयोजन पूरे भारत सहित बिहार में भी किया जा रहा है। बुधवार को बक्सर में कृषि विज्ञान केन्द्र के तत्वाधान में इस संकल्प-सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे माननीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने दीप प्रज्जवलित कर कायक्रम की आधिकरिक रूप से शुरुआत की।
कार्यक्रम की शुरुआत में माननीय प्रधानमंत्री के उस भाषण से हुई जिसमें प्रधानमंत्री ने देश का आह्वान किया कि हम लोग न्यू इंडिया बनाने के लिए अगस्त महीने को संकल्प से सिद्धि तक का कार्यक्रम मनाए। कार्यक्रम में सांसद ने जिला के किसानों के साथ कृषि में ज्यादा से ज्यादा उत्पादन करने के लिए संकल्प लिया। साथ ही स्वच्छ भारत अभियान में भागीदारी सहित कैशलेश इंडिया एवं अनेक महत्वकांक्षी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
सांसद ने प्रधानमंत्री के संकल्प की चर्चा करते हुए कहा कि इस देश को 2017 से 2022 तक एक नया भारत यानी न्यू इंडिया बनाना है। कार्यक्रम में बक्सर की किसान महिलाओं को बीज वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी सरकार के कर्यक्रम को आगे ऊँचाई तक लेजाने के लिए संकल्प लेने की बात कही |
(समाचार संकलन: पुष्पेंद्र पांडेय)











No comments