Header Ads

Buxar Top News: छात्रहित में छात्रशक्ति तथा छात्र लोजपा ने संयुक्त रूप से बुलंद की छात्रों की आवाज ..


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को छात्रशक्ति और छात्र लोजपा के संयुक्त बैनर तले स्नातक पार्ट 2 में त्रुटिपूर्ण प्रवेश पत्र और 6500 छात्रो का पूरे विश्वविद्यालय में प्रवेश पत्र रोके जाने के खिलाफ, कॉलेज गेट मोड़ पर विश्वविद्यालय के वीसी शैयद मुमताजूद्दीन का पुतला दहन किया गया । 
पुतला दहन का नेतृत्व छात्रशक्ति के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शशि ने किया । इस दौरान छात्र गगनभेदी नारो से बीए पार्ट 2 की परीक्षा रद्द कराने की मांग कर रहे थे । पुतला दहन के पूर्व कॉलेज में छात्रो को संबोधित करते हुवे छात्रशक्ति के संयोजक सौरभ तिवारी ने कहा कि "विश्वविद्यालय के छात्र विरोधी कृत्य को छात्रशक्ति व छात्र लोजपा के कार्यकर्ता बर्दाश्त नही करेंगे । विश्वविद्यालय ने बीए पार्ट 2 की परीक्षा के प्रवेश पत्र में भारी त्रुटियां की है । वही पूरे विश्वविद्यालय में 6500 छात्रो का प्रवेश पत्र भी नही मिला है ।ऐसी परिस्थिति में परीक्षा कराना छात्रो के भविष्य के साथ खिलवाड़ है । 
अगर विश्वविद्यालय प्रशाशन इसका समुचित प्रबन्धन नही करता है छात्रहित में तो 31 अगस्त से होने वाली परीक्षा का बहिष्कार किया जाएगा, परीक्षा केंद्रों पर कापियां फाड़ कर विरोध दर्ज किया जाएगा । 
कार्यक्रम का संचालन छात्र लोजपा के अध्यक्ष बाला जी चौबे तथा धन्यवाद ज्ञापन छात्रशक्ति के जिला महामंत्री रवि सिंह ने किया । 
पुतला दहन कार्यक्रम में संजीव तिवारी, धनजी सिंह, नितेश उपाध्याय, श्याम जी केशरी, मोहित दुबे, मनीष कुमार चौबे, रामजीत कुमार, शशि यादव, इन्द्रशेन यादव, दीपक यादव, चंदन यादव, राहुल सिंह, मो आमिर, मो रॉबिन, बडू उपाध्याय, गोलू मिश्रा, गोलू सिंह, जितेंद्र कुशवाहा, सूरज कुमार समेत सैकड़ो छात्रो ने हिस्सा लिया ।











No comments