Buxar Top News: एसपी के निर्देश पर एक्टिव हुई पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता, घर से भारी मात्रा में शराब के साथ पूर्व मुखिया समेत दो गिरफ्तार ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नए पुलिस कप्तान राकेश कुमार को आते ही अपराधियों ने एक के बाद एक ताबड़तोड़ कई चुनौतियां दे दी है हालांकि, वह भी इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करने को तैयार हैं | इस बाबत उन्होंने क्राइम मीटिंग कर जिले भर के थानेदारों को अपराध और अपराधियों के प्रति गंभीर रहने के निर्देश दिए हैं एस पी के सख्त निर्देश के बाद जिले की पुलिस पूरी तरह से अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कमर कस के तैयार है | उसी दौरान धनसोई थाना क्षेत्र के धनसोई बाजार स्थित पूर्व मुखिया रंगलाल सिंह के यहां छापेमारी की गई | छापेमारी के बाद जो मिला वह चौंकाने वाला था ! पूर्व मुखिया दारू के धंधेबाज निकल गए | उनके यहां से 12 पेटियों में भरी 516 पीस विदेशी शराब बरामद की गई | शराब बरामदगी के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व मुखिया को हिरासत में ले लिया |
अभी इस गिरफ्तारी की चर्चा हो ही रही थी कि धनसोई से ही रमेश सिंह के घर में छापेमारी के दौरान 149 पीस विदेशी शराब की बरामदगी की गई | इस बाबत थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि शराब तथा शराबियों के खिलाफ पुलिस ने अभियान छेड़ा हुआ है | वह चाहे कोई भी हो, जो भी इस धंधे में संलिप्त होगा बख्शा नहीं जाएगा | उन्होंने बताया कि आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार का सख्त निर्देश है कि शराब पीने और शराब बेचने वालों पर निगाह रखी जाए और हर हाल में शराबबंदी कानून का अनुपालन कराया जाए | उन्होंने बताया कि पूर्व मुखिया समेत दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है दूसरी ओर पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब का धंधा करने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया है | - धनसोई से शंकर पांडेय की रिपोर्ट
Post a Comment