Header Ads

Buxar Top News: अपराधियों के हौसले बुलंद, नगर के बीचों बीच दिनदहाड़े हुई गैस एजेंसी में लूट ..



बक्सर: नगर थाना क्षेत्र के आदर्श नगर मोहल्ले में स्थित सोनामती इण्डेन गैस एजेंसी में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया गया है । 

10 की संख्या में आए अपराधियों ने एजेंसी में घुसकर कर्मियों से मारपीट की तथा ₹25000 नगद एवं दो मोबाइल फोन लूट लिए । घटना के संबंध में एजेंसी के प्रोप्राइटर संजय कुमार सिंह ने बताया कि दिन के 1:19 में अपराधियों ने एजेंसी में प्रवेश किया तथा कैशियर शहजाद एवं रिसेप्शनिस्ट अनिल सिंह से जमकर मारपीट की साथ ही काउंटर से ₹25000 नगर एवं कर्मी ज्योति एवं कैशियर शहजाद की मोबाइल लेते गए ।
हालांकि, इस दौरान अपराधियों द्वारा लूट की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है । जिसमें स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि पहले एक अपराधी ने एजेंसी में घुसकर रेकी की उसके बाद उसके साथियों ने एजेंसी में प्रवेश किया । लगभग दो मिनट में ही अपराधियों ने जम कर उत्पात मचाया । उन्होंने बताया कि जिस समय अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया उस समय लंच का समय था जिसके चलते ग्राहकों की संख्या भी कम ही थी । संभवतः इसी वजह से अपराधियों ने इसी समय का चुनाव किया ।  सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों में कुछ अपराधी जहाँ मुँह पर गमछा बांधे हुए हैं वहीं कुछ ऐसे ही आए हुए थे ।
एजेंसी के प्रोप्राइटर ने बताया कि घटना की सूचना नगर थाने को दी गयी लेकिन पुलिस तत्काल मौके पर नहीं पहुंच सकी । इस बाबत पुलिस उपाधीक्षक शैशव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना आपसी विवाद में मारपीट की प्रतीत हो रही है पूछताछ के क्रम में कर्मियों ने भी बताया है कि घटना में शामिल कुछ सेवक जान पहचान कही थी हर हर पुलिस मामले की जांच कर रही है जिसके बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचा जाएगा दूसरी ओर दिनदहाड़े हुई इस घटना ने पुलिसिया कार्यशैली पर सवालिया निशान लगा दिए हैं । 

दूसरी तरफ इसी एजेंसी में अपराधियों द्वारा दूसरी बार आपराधिक घटना को अंजाम दिया गया है इसके पूर्व कच्छा बनियान गिरोह द्वारा भी इसी एजेंसी द्वारा लाखों रुपए चोरी की घटना की अंजाम दिया गया था। जहां उस घटना में भी पुलिस सभी अपराधियों तक पहुंचने में असफल रही है वही इस घटना ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती दे दी है ।














No comments