Header Ads

Buxar Top News: यहाँ घुटनों तक पानी में प्रवेश कर विद्यालय आने को मजबूर हैं बच्चे, वर्षों से है तारणहार का इंतज़ार ..



बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सूबे की सरकार शिक्षा व्यवस्था में सुधार लाने के लिए नए भवनों समेत तमाम संसाधन मुहैया करा रही है । वहीं मिड डे मील जैसी योजनाओं से बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित कर रही है ।जहां जिले में कई ऐसे विद्यालय हैं जिनमें बच्चों की उपस्थिति नियमित नहीं हो पाती है, शिक्षक भी अनुपस्थित देखे जाते हैं | 
जहाँ एक ओर यह स्थिति हैं वहीं जिले में कई ऐसे भी विद्यालय हैं जहाँ सरकार तथा जनप्रतिनिधियों की उदासीनता शिक्षण व्यवस्था पर भारी पड़ रही है |
देखें वीडियो: क्या कहा प्रधानाचार्य ने :-
इसी क्रम में जिले के इटाढ़ी प्रखंड के पसहरा मध्य विद्यालय में मूलभूत सुविधाओं का आभाव सरकार की महत्वकांक्षाओं  पर पानी फेरता नज़र आता है । जल जमाव तथा विद्यालय की चारदीवारी नहीं रहने के कारण बच्चों तथा शिक्षकों को काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है ।  विद्यालय में प्रवेश करने वाले रास्ते में जलजमाव होने से विद्यालय में आने वाले शिक्षकों एवं बच्चों को घुटनों तक पानी में प्रवेश कर आना पड़ता है, वहीं चहारदीवारी नहीं होने के कारण असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है । विद्यालय की हालत जानने के लिए बक्सर टॉप न्यूज़ की टीम पानी में प्रवेश कर विद्यालय में पहुँची तथा विद्यालय की इस दुर्दशा का कारण जानने की कोशिश की । विद्यालय की इस स्थिति का कारण काफ़ी चौंकाने वाला था । विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अजय चौधरी ने बताया कि जलजमाव की स्थिति वर्षों से यथावत है जिससे मुक्ति के लिए पूर्व तथा वर्तमान मुखिया, वार्ड सदस्य तथा जनप्रतिनिधियों से भी कई बार अनुरोध किया गया कि मनरेगा जैसी योजनाओं के द्वारा मिट्टी की भराई कर जलजमाव से मुक्ति दिलाई जाए लेकिन किसी ने अभी तक इस पर कोई ठोस पहल नहीं की इसका परिणाम यह है, कि विद्यालय में आने वाले बच्चों को घुटने तक पानी में प्रवेश कर स्कूल में आना पड़ता है उन्होंने बताया कि जलजमाव से ऐसी स्थिति बनी हुई है कि स्वतंत्रता दिवस में झंडातोलन बरामदे में ही करना पड़ा | वही विद्यालय की बाउंड्री वाल नहीं होने के कारण विद्यालय परिसर में आवारा पशुओं तथा  असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बना रहता है जिनको मना करने पर वे उग्र हो जाते हैं।  वहीं विद्यालय की जमीन के अतिक्रमण की भी बात  सामने आ रही है । ऐसे में उन्होंने बक्सर टॉप न्यूज़ के माध्यम से सरकार से अनुरोध किया कि सरकार बच्चों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही जलजमाव से मुक्ति दिलाते हुए विद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने के लिए बाउंड्री वाल भी कराए ताकि देश के भविष्य कहे जाने वाले ये बच्चे देश का कल और बेहतर बना सके |
इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीकृष्ण सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया की उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी, मामले का पता लगाकर शीघ्र ही समस्या के निदान का उपाय करेंगे | 
बहरहाल, वर्षों से दुर्दशा का दंश झेल रहे इस विद्यालय को अब भी किसी तारणहार का इंतज़ार है जो हमारी नयी पौध को इस नारकीय व्यवस्था से मुक्ति दिला सके ! वहीं यह देखना भी रोचक होगा कि जिला प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है?
-इटाढ़ी से बक्सर टॉप न्यूज़ के लिए शिवम पाठक की रिपोर्ट














No comments