Header Ads

Buxar Top News: डीएम-एसपी ने की मातहतों के साथ बैठक, बकरीद से लेकर दुर्गापूजा तक के लिए दिए आवश्यक निर्देश ...


बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: समाहरणालय सभाकक्ष में मंगलवार को बकरीद पर्व को लेकर जिले में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा और पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की गई।

डीएम ने बैठक में मौजूद सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त करते हुए बकरीद पर्व के तहत जिले में विधि व्यवस्था का जायजा लिया और शांति व्यवस्था कायम रखने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आगे बहुत से पर्व पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगले छह माह के लिए सभी वारंटियों से बांड भरवा लेना है। डीएम ने कहा कि दो सितम्बर को बकरीद का पर्व पड़ रहा है। इस बीच तीन दिनों के भीतर सभी थानाध्यक्ष अपने थाना में शांति समिति की बैठक कर लें। बैठक में अगर कोई शिकायत आती है तो अपने स्तर से दूर करें और अगर उनके स्तर से दूर न हो तो एसडीओ को खबर दें। इस दौरान एक्टिव युवकों को भी शांति समिति में जोड़ने का सुझाव दिया गया। इस क्रम में डीएम-एसपी सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाली समस्याओं से रूबरू हुए तथा उचित मार्गदर्शन दिए। कहा गया कि दशहरा पर्व मुहर्रम पर्व आसपास ही पड़ रहे हैं। बैठक में दोनों पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हों इस पर भी चर्चा हुई। बैठक में मुहर्रम का ताजिया जुलूस एक अक्टूबर को तथा दुर्गापूजा का विजर्सन जुलूस दो अक्टूबर को निकालने का निर्णय लिया गया। कहा गया कि एक अक्टूबर को दुर्गापूजा विसर्जन की तिथि पड़ रही है लेकिन उस दिन रविवार होने के कारण अगले दिन दो को सोमवार को विसर्जन किया जाएगा। मौके पर एसपी के अलावा सभी डीएसपी, सदर व डुमरांव एसडीओ, डीडीसी तथा सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे।












No comments