Header Ads

Buxar Top News: बाढ़ पीड़ितों के सहायतार्थ दलीय राजनीति से ऊपर उठकर काम कर रहे हैं राजनीतिज्ञ, जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: सोमवार को जिला कांग्रेस कमिटी द्वारा जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्द्धन के नेतृत्व में उतर बिहार में आयी भीषण बाढ़ से प्रभावित लोगो के सहायतार्थ भिक्षाटन किया गया। जिला कांग्रेस कार्यालय से निकलकर पीपी रोड, रामरेखा घाट स्थित चुड़ी मार्केट, एमपी हाई स्कूल रोड, पुलिस चैकी, मेन रोड आदि जगहों पर भिक्षाटन किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन ने बताया कि उतर बिहार के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित है जिसमें अबतक लगभग 250 लोग काल के गाल में समा चुके है। जिला कांग्रेस पार्टी द्वारा जिले के प्रत्येक गांव में पार्टी के कार्यकर्ता लगे हुए है प्रत्येक घर से धन, अन्न, पुराने कपड़े इत्यादि का संग्रहण किया जा रहा है। जिसे 24 अगस्त तक जिला कार्यालय में जमा करना है जिसको 25 अगस्त को प्रभावित जिलो में भेजा जाएगा। इसके तहत सोमवार को बक्सर अनुमण्डल में भिक्षाटन किया गया तथा मंगलवार को डुमरांव अनुमण्डल में किया जाएगा। जिले भर से आयी राशि, अन्न, कपड़ा को संग्रहण होने के बाद उतर बिहार के प्रभावित जिलों के पार्टी के जिलाध्यक्षों से सम्पर्क कर सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में जिला कांग्रेस कमिटी के द्वारा टीम गठित कर भेजा जाएगा।
भिक्षाटन के दौरान पूर्व विधायक श्रीकांत पाठक, कामेश्वर पाण्डेय, राहुल आनंद, सतेन्द्र ओझा, बजरंगी मिश्रा, जमाल अली, करूणानिधी दूबे, रामप्रसन्न द्विवेदी, निशान्त कुमार, गुप्तेश्वर चौबे आदि शामिल रहे।











No comments