Buxar Top News: बैंकों द्वारा सिक्के नहीं लिए जाने पर मुखर हुई बक्सर की आवाज, दी आंदोलन की चेतावनी ...
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: नगर में बैंको द्वारा सिक्को तथा छोटे नोटों को लिए जाने में आनाकानी बरतने पर बक्सर की आवाज के व्हिसील ब्लोअर रामनरायण द्वारा डीएम, एसडीओ बक्सर, एलडीएम तथा सभी बैंक प्रबंधको को एक पत्र लिखकर आन्दोलन की चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि बैंको द्वारा सिक्का नहीं लिए जाने की स्थिति में व्यपारियों के बीच अफरातफरी का माहौल व्याप्त है।
वहीं रामनारायण ने कहा कि बक्सर नगर के बैंको द्वारा सिक्का नहीं लिए जाने के खिलाफ बक्सर की आवाज़ तथा नगर के थोक खुदरा विक्रेताओ ने आंदोलन का मन बना लिया है उन्होंने बैकों को आगाह करते हुए कहा, की बैंक अपना रुख नहीं बदलते हैं तो नगर इस मुद्दे को लेकर एक और चरणबद्ध भीषण आंदोलन का गवाह बनेगा।
इसी कड़ी में सर्वप्रथम नगर के भगत सिंह पार्क में बक्सर की आवाज़ के सदस्य और नगर के व्यापारी एक विशाल आम सभा और धरना प्रदर्शन का आयोजन दिनांक 11/08/2017 दिन शुक्रवार को कर रहे हैं |
रामनारायण ने साफ़ तौर पर कहा कि बैंकों की मनमानी अब नहीं चलेगी |
Post a Comment