Header Ads

Buxar Top News:लूट की घटना दर्शाती है सिस्टम हुआ फेल - सुरेश कुमार मिश्र |






बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बक्सर में दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया जाना ऐसा लगता है मानो पिछले नगर थानाध्यक्ष राघवदयाल के जाने के बाद पूरी सिस्टम बदल गया है | ये बाते भाजपा नेता सुरेश कुमार मिश्र "पिंकू" ने कही | उन्होंने कहा कि आदरणीय सदर विधायक संजय कुमार तिवारी का बयान की "जंगलराज शुरु हो गया है" ये समझ से परे है, जिसका पैसा गया या जिसको चोट लगी उसके प्रति संवेदना नहीं पर उसपर राजनीति जरूर हो रही है, क्या पुरानी सरकार में शांति थी? एजुकेशन में इतना बड़ा गोलमाल सही था?उन्होंने लोगों से दुःख की घड़ी में पीड़ित परिवार के साथ देने की बात कही











No comments