Buxar Top News: बक्सर फुटबॉल लीग: सारीमपुर पर सोनपा की हुई जीत ..
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: बुधवार को जिला फुटबॉल लीग मैच के दूसरे दिन स्थानीय किला मैदान में सारीमपुर बनाम सोनपा खेला गया | मैच में सोनपा ने हॉफ टाइम से पहले ही 1 गोल की बढ़त बना ली थी |दूसरे हॉफ में दोनों टीमों के तरफ से कोई गोल नहीं किया गया | इस प्रकार सोनपा 1-0 से विजयी रहा |
मैच में रेफरी की भूमिका शिव प्रकाश, शिवजी तथा चुनमुन शर्मा ने निभाई |
इस दौरान राम एकबाल सिंह, इस्लाम अंसारी, सचिव- भूपेंद्र लाल, निर्भय पांडेय संजय मिश्रा, संतोष कुमार पांडेय, लीग व्यवस्थापक मंगलेश दूबे समेत सैकड़ों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे |
कल का मैच चुरामनपुर बनाम बक्सर टाउन के बीच खेला जाएगा |
Post a Comment