Buxar Top News आरपीएफ़ की तत्परता से टला हादसा, बच गयी यात्री की जान ...
![]() |
| इसी यात्री की बचाई गयी जान |
बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर आरपीएफ़ द्वारा ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक व्यक्ति को दुर्घटना में अपनी जान गंवाने से बचा लिया गया |
इस बाबत प्राप्त जानकारी के अनुसार 12303 अप के एसी कोच में चढ़ने के दौरान बालियां के रहने वाले मो.नसीम गिर पड़े वहीं इस दौरान दौरान उन्होंने गेट के हैंडिल को पकड़ रखा था ट्रेन भी रफ्तार पकड़ चुकी थी जिसके कारण वे प्लेटफॉर्म पर घिसटते चले जा रहे थे तभी आरपीएफ़ के एस आई हरिकेष मीणा की नज़र उनपर पड़ी और उन्होंने दौड़ते हुए उस व्यक्ति को सम्हाला | तभी उक्त व्यक्ति के पुत्र ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया | और उक्त व्यक्ति को पुनः ट्रेन पर चढ़ाया गया |
इस दो प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आरपीएफ़ की तत्परता के कारण उक्त व्यक्ति की जान बचा ली गयी |
इस दौरान सहायक निरीक्षक गोरखनाथ राम समेत पुलिसकर्मी रामायण यादव, भुवनेश्वर पाल तथा सोनू सिंह यादव द्वारा सहयोग किया गया |




Post a Comment