Header Ads

Buxar Top News: बिजली विभाग बना लोगों की जान का दुश्मन, व्यवसायी संघ के अध्यक्ष समेत दो की मौत, लोगों में आक्रोश ...






बक्सर टॉप न्यूज़: बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के चौसा-कोचस मुख्य पथ पर भलुहां बाजार के समीप हाईटेंशन तार की चपेट में आने से राजपुर गांव निवासी रामाकांत सिंह के 35 वर्षीय पुत्र रविप्रकाश सिंह उर्फ मंटू की मौत हो गई। जबकि, केदार राम का 25 वर्षीय पुत्र कपिलदेव राम गंभीर रूप से घायल हो गया | जिसका इलाज स्थानीय पीएचसी में चल रहा है |

घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर लोहे की पाइप लेकर वेल्डिंग के लिए भलुहां बाजार गए थे। जहां से लौटने के क्रम में पहले से लटक रहे जर्जर हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गए। तार में तीव्र विद्युत प्रवाह होने से रविप्रकाश सिंह और कपिलदेव राम बेहोश होकर गिर पड़े। जिसे देखते ही आस-पास मौजूद सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई। इसके बाद इन दोनों को आनन-फानन में राजपुर पीएचसी में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने रविप्रकाश को मृत घोषित कर दिया। जबकि, कपिलदेव राम का इलाज चल रहा है। बताया जा रहा है कि मृतक रविप्रकाश राजपुर व्यवसायी संघ के अध्यक्ष भी थे। इनकी मौत की खबर आते ही राजपुर के दुकानदारों ने शोक संवेदना जताते सभी दुकानों को बंद कर दिया। वहीं, बिजली विभाग को दोषी ठहराते हुए अविलंब जिलाधिकारी से जर्जर तार बदलने तथा उचित मुआवजा देने की मांग की है। पूर्व मुखिया सत्येन्द्र नारायण सिंह, विनय त्रिगुण, हंसपाल साह, कनवर सिंह, बूढ़ा सिंह, ब्रजेश सिंह, लट्टू सेठ, दीपू सिंह, डब्बू सिंह ने इनके परिजनों को ढांढस बढ़ाते हुए विभागीय अधिकारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते आमजनों को इसका खामियाजा अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। विगत एक माह पहले भी देवढि़यां दलित बस्ती में जर्जर तार टूटकर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। क्षेत्र के उतड़ी पुल सहित अन्य दर्जनों जगहों पर जर्जर तार झूल रहे हैं। लेकिन विभाग इसकी अनदेखी कर रहा है। जबकि, ग्रामीणों द्वारा बार-बार आवेदन देकर इन जगहों को चिन्हित किया गया है। बावजूद, कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं दूसरी ओर डुमरांव थानांतर्गत अटांव गांव के रहने वाले स्व. नागेश्वर पासवान के 15 वर्षीय पुत्र मदन पासवान की मृत्यु खेलने के दौरान बिजली के जर्जर तार की चपेट में आकर हो गयी |
इन दोनों दुःखद घटनाओं के बाद लोगों में दुःख तथा बिजली विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है |





No comments