Header Ads

Buxar Top News: शर्मनाक ! नेताओं का दोहरा चरित्र, व्यवस्था खराब तो भी शिकायत, व्यवस्था में सुधार तो भी शिकायत ..





बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर: पुलिस कुछ न करे तो भी शिकायत, करे तो भी शिकायत ! जी हाँ हमारे बक्सर में कुछ ऐसा ही चल रहा है |

ताज़ा मामला नगर के ज्योति प्रकाश चौक से जुड़ा हुआ है | जहाँ वाहन जांच के दौरान अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए एनएसयूआई के छात्र नेता मुरारी मिश्रा के नेतृत्व में स्टेशन रोड स्थित डीएवी स्कूल के पास सड़क जाम कर दिया गया। मुरारी मिश्रा ने बताया कि वाहन जांच के दौरान वाहन के सभी कागजात रहते हुए भी एनएसयूआई के कार्यकर्ता धीरज मिश्रा से 300रू की मांग किया गया और नहीं देने पर दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई की गई। इस मामले को लेकर उक्त स्थान पर प्रतिनियुक्त आरक्षी को निलम्बित करने की मांग की गयी। इस दौरान मंटु, पिन्टु, राहुल, सोनी सिंह, मोनू, अखिलेश, मनीष यादव समेत अनेको एनएसयूआई से जुड़े कार्यकर्ता शामिल रहे।
दूसरी तरफ़ मामले की सच्चाई पता करने पर ज्ञात हुआ कि ज्योति प्रकाश चौक पर वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा था इसी दौरान ट्रिपल लोड दोपहिया सवार आए जिन्हें रोकने पर वे "पहचानते नहीं हो क्या?" वाला जुमला सुनाते नज़र आए | इस पर  वाहन जांच कर रहे पुलिस के जवानों से उनकी कहा सुनी हो गयी और कथित रूप से पुलिस वालों ने बल प्रयोग भी कर दिया | बस फ़िर क्या था आग को जैसे हवा मिल गयी और खुद को छात्र नेता बता रहे युवकों ने सड़क को जाम कर दिया |
अब बड़ा सवाल यह उठता है कि जिले में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बढ़ते मामलों पर नियंत्रण का प्रयास कर रही पुलिस को सहयोग करना इन नेताओं का फ़र्ज़ नहीं है?

हालांकि, यह कोई नया मामला नहीं है अक्सर राजनीति को चमकाने के लिए अक्सर इस तरह के कारनामे होते रहते हैं | मामला चाहे अतिक्रमण हटाने का हो या ऑटो चालकों की मनमानी का, ये नेता जनता की परेशानी पर चिंता भी व्यक्त करते हैं और जब प्रशासन कोई कारवाई करे तो उसके विरोध में भी खड़े नजर आते हैं |
बहरहाल, एक बात तो तय है कि अगर हम वाकई सुधार चाहते हैं तो हमें अपने निजी स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचना ही होगा ..











No comments